Samachar Nama
×

IND के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में BAN के बल्लेबाज ने किया कमाल, शानदार पारी खेल बना डाला रिकॉर्ड

IND VS BAN zakir hasan--1-11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ मैच में बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज ने तहलका मचा दिया है।डेब्यू टेस्ट मैच में  युवा खिलाड़ी जाकिर हसन ने  बल्ले  से जलवा दिखाया और उन्होंने शतक जड़कर इतिहास दिया। वह बांग्लादेश के लिए  डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

  Virat Kohli की गलती को Rishabh Pant ने सुधारा, Live मैच में किया ये काम 

IND VS BAN zakir hasan--1-11111

डेब्यू मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चौथे स्थान पर हैं। जाकिर हसन ने नजमुल शंटों के साथ मिलकर अहम साझेदारी भी की थी । शंटो ने 156 गेंदों का सामना करते हुए  67 रनों की पारी खेली थी । जाकिर ने  224 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए।उनकी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

Ranji Trophy 2022-23 में महज 25 रन पर ऑलआउट हुई ये टीम, बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड

IND VS BAN zakir hasan--1-11111

गौरतलब हो कि साल 2000 में बांग्लादेश के अमीनुल इस्लाम में भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए ढाका में 145 रनों की पारी खेली थी। 2001 में मोहम्मद अशरफुल ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में कोलंबो के खिलाफ खेलते हुए 114 रन की पारी खेली।

IND VS BAN 1st Test Live: भारत के हाथ से ना छिटक जाए जीत, बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने बढ़ाई टेंशन

IND VS BAN zakir hasan--1-11111

अबुल हसन ने 2012  में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए खुलना में 113 रनों की पारी खेली। वहीं अब जाकिर हसन ने 2002 में चटगांव में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच में 100 रन की पारी खेली है।भारत और बांग्लादेश की मैच की बात करें तो  मेहमान टीम के सामने 513 रनों का लक्ष्य है। बांग्लादेश  ने जाकिर हसन और नजमुल शंटों की  पारियों के दम पर अपनी जीत की उम्मीदों को बढ़ाया है।

IND VS BAN zakir hasan--1-11111

Share this story