Samachar Nama
×

Virender Sehwag ने कंगारू टीम पर निकाली भड़ास, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
 

Virender Sehwag-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं । वह क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देते हैं।अब वीरेंद्र सहवाग के एक बयान की चर्चा है।दरअसल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच  सीरीज का पहला मैच 2 दिन भी नहीं खेला जा सका।

Team India ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर जीता T20 World Cup का खिताब     
 


Virender Sehwag जिनका नाम सुनकर 4 बातें हमेशा आती हैं ज़हन में

गाबा के ब्रिस्बेन पर यह मैच हुआ,लेकिन यहां की पिच को लेकर सवाल खड़े हो  गए है्ं। वीरेंद्र सहवाग ने भी गाबा की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को फटकार लगाई है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी है। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 142 ओवर और 2 दिन भी नहीं चले और उनके पास पिचों की जरूरत पर ज्ञान देने की हिम्मत है ।अगर यह भारत में होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने और न जाने क्या-क्या कहा जाता। ये दोगलापन समझ से परे है।

Brisbane Test में AUS और SA के खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी, जानिए क्या रहा है कारण

IND vs ENG: “लैला लगा रही है ठुमके” कॉमेंट्री के दौरान Virender Sehwag ने कोहली पर किया भद्दा कमेंट, तो फैंस ने सुनाई खरी खोटी

वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, त्वाडा कुत्ता कुत्ता, साड्डा कुत्ता टॉमी। हिप्पोक्रेसी की भी सीमा होती है।गाबा में खेले गए मैच की बात करें तो दो दिन के भीतर कुल  34 विकेट गिरे ।

Brisbane Test में AUS और SA के खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी, जानिए क्या रहा है कारण

AUS vs SA-1-1--1111123333666555566

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 152  तो वहीं दूसरी पारी में 99 रनों पर ढेर कर दिया।वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 216 रन बनाने  के बाद रविवार को दूसरी पारी में35/4 के संघर्ष के साथ रविवार को मैच छह विकेट मैच अपने नाम किया।वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज के  अलावा  कई क्रिकेट एक्सपर्ट गाबा की पिच को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

AUS VS SA TEST-1-1111111111122221222221111


 

Share this story