Samachar Nama
×

Team India ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर जीता T20 World Cup का खिताब     

india wins the third blind t20 world-cup---11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम ने तीसरी बार ब्लाइंड क्रिकेट का टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को मात देकर खिताब जीता है।इससे पहले भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने साल 2012 और 2017 में खिताब जीता था। बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में बांग्लादेश टीम 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी।

Ind Vs Ban 1st Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश का स्कोर 272/6, टीम इंडिया जीत से 4 विकेट दूर
 


india wins the third blind t20 world-cup---11111

टीम इंडिया के प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया। टीम इंडिया के लिए सुनील रमेश और अजय कुमार रेड्डी ने तूफानी शतक जड़े । सुनील रमेश ने 136 रन और अजय कुमार ने 50 गेंदों में 100 रन बनाए। वहीं सुनील रमेश को  शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Brisbane Test में AUS और SA के खिलाड़ियों ने क्यों बांधी काली पट्टी, जानिए क्या रहा है कारण

india wins the third blind t20 world-cup---11111

मुकाबले में 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी । मुकाबले में बांग्लादेश को 120 रनों से  हार का सामना करना पड़ा । बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज सलमान ने जरूर  77 रनों की पारी खेली, लेकिन फिर भी जीत नहीं मिली।

IND के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में BAN के बल्लेबाज ने किया कमाल, शानदार पारी खेल बना डाला रिकॉर्ड

india wins the third blind t20 world-cup---11111

भारत  की ओर से  अजय कुमार रेड्डी और  ललित मीना  ने 1-1 विकेट हासिल किया। गौर किया जाए तो ब्लाइंड क्रिकेट के तहत भारतीय टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन करके  दिखाया है । भारत के लिए तीसरी बार खिताब जीतना एक बड़ी उपलब्धि है।भारतीय टीम के ब्लाइंड क्रिकेट का टी 20 विश्व कप जीतने पर बधाईयों का तांता लग रहा है।

india wins the third blind t20 world-cup---11111

Share this story