Samachar Nama
×

David Warner से समेत कई बडे़  खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे IPL 2022 के शुरुआती  मैच, जानिए क्या कारण 
 

IPL 2022, सनराइजर्स हैदराबाद से निकाले जाने के बाद से David Warner ने बताया कौन सी बात ने किया सबसे ज्यादा आहत

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। आईपीएल की  तैयारियां जोरों से  शोरों से चल रही हैं।  12 और 13 फरवरी को  आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन  होना है। इसी  बीच टूर्नामेंट को लेकर  बड़ी ख़बर  आ रही है ।  ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड  वॉर्नर  सहित कई बड़े  खिलाड़ी    आईपीएल के पहले हाफ के मैच नहीं खेल सकेंगे।

IND vs WI, 3rd ODI तीसरे वनडे में इस Playing 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कौन होगा बाहर 

David Warner रंगे Allu Arjun की फेमस Movie Pushpa के रंग में, Movie के गाने पर डांस देख फैंस बोले Bollywood में आ जाओ

  ख़बरों की माने तो   आईपीएल का मौजूदा सीजन    27 मार्च से शुरु हो सकता है , हालांकि अब  तक आधिकारिक  शेड्यूल जारी नहीं हुआ है । रिपोर्ट की माने तो   डेविड वॉर्नर के  अलावा  ऑस्ट्रेलिया के   ही तेज गेंदबाज पैट कमिंस   पाकिस्तान के दौरे के कारण  शुरुआती मैच से  बाहर  रह  सकते हैं।

IND vs WI रोहित शर्मा की Team India की निगाहें वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करने की 

खिलाड़ियों को नस्लवाद पर बोलना होगा : Rabada

वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज  कगिसो रबाडा , एनरिक नॉर्किया  और मार्को येनसन  भी पहले हाफ के मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। टीम को घर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है।इन सभी खिलाड़ियों का रिकॉर्ड आईपीएल में अच्छा  रहा है।

Ajinkya Rahane ने विराट और रवि शास्त्री पर  कसा तंज , जानिए क्या कुछ कहा

IPL 2021: KKR पेसर Pat Cummins के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी Becky Boston ने कैमरे में रिकॉर्ड किया खिलाड़ी का रिएक्शन

बता दें कि   ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट के अलावा तीन वनडे और  एक टी 20 मैच खेलना है । अंतिम   मैच 5 अप्रैल को खेलना है।ऐसे में   खिलाड़ी  इस मैच के बाद ही उपलब्ध हो सकेंगे। सबी  फ्रेंचाइजी को जानकारी दी गई है कि  ऑस्ट्रेलिया केक खिलाड़ी जो टेस्ट  और  लिमिटेड  ओवर  सीरीज दोनों में खेलेंगे ।उन्हें 6 अप्रैल के बाद ही जाने की  अनुमति   मिलेगी, डेविड वॉर्नर  , पैट कमिंस और कगिसो रबाडा आईपीएल के टॉप -10 मार्की  खिलाड़ी में हैं।  दक्षिण अफ्रीका के घर में बांग्लादेश तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। सीरीज  11 अप्रैल को खत्म होगी , हालांकि अब तक सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की गई है । 

विराट, रोहित या केन  को नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना रहा मुश्किल, Pat Cummins ने बताया नाम

Share this story