Samachar Nama
×

IND vs WI रोहित शर्मा की Team India की निगाहें वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करने की 

Prasidh Krishna IND VS WI --66--777.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है । टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की है । वनडे सीरीज  का आखिरी मैच  11 फरवरी को खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया की निगाहें वेस्टइंडीज  पर क्लीन स्वीप की होगी।

Ajinkya Rahane ने विराट और रवि शास्त्री पर  कसा तंज , जानिए क्या कुछ कहा
 


IND vs WI: Prasidh Krishna ने सुनाया ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद धमाकेदार गेंदबाजी का किस्सा, इस खिलाडी को दिया श्रेय

पहले दो मैचों के तहत   भारत का ओपनिंग विभाग कमजोर नजर आ रहा है।  रोहित  शर्मा के अलावा दूसरा ओपनर   शानदार प्रदर्शन नहीं कर सका ।  पहले वनडे मैच मे ईशान किशन ने तो वहीं    दूसरे वनडे मैच  ऋषभ पंत ने    रोहित शर्मा के साथ ओपन किया । पर  अब  शिखर धवन की वापसी हो गई है और   उन्हें आखिरी वनडे मैच के तहत मौका दिया जाएगा ।  सीरीज से पहले  शिखर धवन कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे जो अब ठीक हो चुके हैं।

IND VS Team India को खल रही है इस खिलाड़ी की कमी, दिग्गज गावस्कर ने बताया नाम

IND beat WI 2nd ODI, प्रसिद्ध कृष्ण के प्रभावशाली 9-3-12-4 स्पैल से रोहित शर्मा खुश, कहा - 'भारत में ऐसा स्पेल नहीं देखा'

आखिरी वनडे मैच के तहत उन युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो बेंच पर बैठे हैं।    चाइनामैन गेंदबाज  कुलदीप यादव भी अपनी  भारी का इंतेजार  कर रहे हैं।  आखिरी वनडे मैच में कुलदीप  यादव और रवि बिश्नोई में से  किसी एक मौका मिल सकता है ।

Ishant Sharma का टेस्ट करियर खत्म,  Ranji Trophy से हटने का लिया फैसला 
 

IND beat WI 2nd ODI, प्रसिद्ध कृष्ण के प्रभावशाली 9-3-12-4 स्पैल से रोहित शर्मा खुश, कहा - 'भारत में ऐसा स्पेल नहीं देखा'

अगर दोनों  में  से किसी एक को मौका दिया जाता है  तो  युजवेंद्र चहल या वाशिंगटन सुंदर बाहर हो सकते   हैं।  इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान भी मौका मिलने के इंतेजार कर रहे हैं।कप्तान रोहित शर्मा  आखिरी वनडे मैच के तहत   प्रयोग करते नजर आ सकते हैं । वैसे भी टीम इंडिया  वनडे सीरीज  तो अपने नाम  कर ही चुकी है।

IND vs WI: Rishabh Pant अगले मैच में नहीं करेंगे ओपनिंग, Rohit Sharma ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

Share this story