Samachar Nama
×

IND VS Team India को खल रही है इस खिलाड़ी की कमी, दिग्गज गावस्कर ने बताया नाम

team

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई  में भारतीय टीम शानदार फॉर्म  में चल रही है । टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ  पहले दो मैच जीतकर  सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया   एक तरफ शानदार फॉर्म में चलकर जीत दर्ज कर रही है, वहीं  दिग्गज सुनील गावस्कर ने उस खिलाड़ी का नाम  बताया है जिसकी कमी टीम इंडिया को खल रही है।

Ishant Sharma का टेस्ट करियर खत्म,  Ranji Trophy से हटने का लिया फैसला 
 


IND vs WI: Prasidh Krishna ने सुनाया ‘मैन ऑफ द मैच’ बनने के बाद धमाकेदार गेंदबाजी का किस्सा, इस खिलाडी को दिया श्रेय

दिग्गज सुनील गावस्कर  का कहना है  कि टीम इंडिया को  ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की कमी  खल रही है। सुनील गावस्कर  ऋषभ पंत से ओपनिंग कराए जाने  के फैसले से भी नाखुश दिखे।बता दें कि दूसरे वनडे मैच में   ऋषभ पंत रोहित शर्मा के साथ  ओपनिंग करते नजर आए। हालांकि यह ओपनिंग जोड़ी सफल नहीं  हो सकी।

IPL 2022 Harbhajan Singh ने की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी पर लगेगी करोड़ों की बोली

IND vs WI, दीपक हुड्डा ने दिया बडा बयान, कहा - एमएस धोनी या विराट कोहली से डेब्यू कैप हासिल करना मेरा सपना था

गावस्कर ने कहा कि ,  ईमानदारी से कहूं मैं ऋषभ पंत को ओपनर के तौर पर देखकर  हैरान था। मैंने हमेशा महसूस किया है  कि वह शायद  6 या 7  पर बेहतर हो सकते हैं । यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीम कैसी चल रही है।गावस्कर का मानना है कि राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में   और सूर्यकुमार चौथे नंबर पर उतारना चाहिए।

Prasidh Krishna की घातक गेंदबाजी से विंडीज के उड़े होश, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

Ravindra Jadeja t20 wc 2021

गावस्कर ने साथ ही कहा  फिर नंबर 5  पर आपके पास ऋषभ पंत और फिर वाशिंगनट सुंदर जैसा कोई होता है। भूलिए मत  कि टीम को सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा की कमी महसूस हो रही है।। वह इस क्रम में खूब रन बना रहे थे और बड़े शॉट खेल रहे थे। शानदार  फील्डर होने के साथ-साथ वह विकेट चटकाते थे।उनकी इस   भारतीय टीम को बहुत कमी महसूस हो रही है। बता दें रविंद्र जडेजा चोटिल होने  के कारण टीम इंडिया से बाहर  चल रहे हैं ।

Ravindra Jadeja  ने फिर शेयर किया  प्रैक्टिस का वीडियो, लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन

Share this story