Samachar Nama
×

IPL 2022 Harbhajan Singh ने की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी पर लगेगी करोड़ों की बोली

IPL 2022, क्रिकेट से जुड़े रहना चाहते हैं पूर्व स्पिनर Harbhajan Singh, आईपीएल 2022 में निभा सकते हैं मेंटर की भूमिका

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन  12 और  13 फरवरी को होने वाला  है । मेगा नीलामी के लिए बीसीसीआई ने  590 खिलाड़ियों को  शार्टलिस्ट किया   है। वैसे  भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर  हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी    करके बताया कि  किस  खिलाड़ी पर करोड़ों   की बोली लग सकती है ।

Prasidh Krishna की घातक गेंदबाजी से विंडीज के उड़े होश, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय
 


IND vs SA LIVE, Dean Elgar के बाद पूर्व ऑलराउंडर Harbhajan Singh ने की भविष्यवाणी, कहा- तीसरा मैच जीतने के साथ ही सीरीज अपने नाम करेगा भारत

भज्जी को उम्मीद है कि  वेस्टइंडीज के मध्यम  तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ  पर करोड़ों की बोली लग सकती है।  बता दें कि विंडीज  के   अल्जारी जोसेफ ने  दूसरे वनडे मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए  2 विकेट लिए।  हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा,  आईपीएल ऑक्शन में कौन बनेगा करोड़ पति ? मुझे लगता है कि अल्जारी जोसेफ  करोड़पति बनेंगे ।

IND vs WI Rishabh pant से क्यों कराई ओपनिंग,  कप्तान  Rohit Sharma ने बताई वजह

Harbhajan Singh Retirement

बता दें कि  अल्जारी जोसेफ एक बेहतरीन  खिलाड़ी हैं और वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं ।उन्होंने 2019 के सीजन में डेब्यू    करते हुए  सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ12 रन देकर 6 विकेट लिए थे।हालांकि वह तीन मैच ही खेल पाए। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में   अल्जारी जोसेफ ने घातक प्रदर्शन करते हुए  45 रन देकर दो विकेट लिए।

IND vs WI पहली बार कप्तान Rohit Sharma ने खोया आपा, गुस्से में मैदान पर इस खिलाड़ी पर भड़क  उठे


a;;;==1.jpg

हालांकि मैच में टीम इंडिया को हार का  सामना करना पड़ा।बता दें कि जोसेफ ने अब तक  अपने करियर में  17 टेस्ट मैच, 42 वनडे मैच खेले हैं।वहीं उन्होंने  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई मैच नहीं खेला है । टेस्ट में उन्होंने 40 और वनडे में  68 विकेट लिए हैं और टी 20 क्रिकेट में उनके नाम 38 मैचो  में 41 विकेट दर्ज हैं।अल्जारी जोसेफ को खरीदने के लिए  मेगा ऑक्सन में  टीमों के बीच जंग हो सकती है।

a;;;==1.jpg


 

Share this story