Samachar Nama
×

Ajinkya Rahane ने विराट और रवि शास्त्री पर  कसा तंज , जानिए क्या कुछ कहा

Rahane-Pujara11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अजिंक्य रहाणे  पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं।  क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि वो भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल चुके हैं, हालांकि रहाणे टीम में वापसी करना चाहते हैं। अजिंक्य रहाणे ने    2020-21 के  ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर टिप्पणी की है ।

IND VS Team India को खल रही है इस खिलाड़ी की कमी, दिग्गज गावस्कर ने बताया नाम
 


India Tour of South Africa, मुंबई टेस्ट के बाद होगा भारतीय टीम का ऐलान, Ajinkya Rahane हो सकते हैं बाहर

 बता दें कि इस दौरे पर भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। उस दौरे पर भारतीय  टीम की जीत के नायक कार्यवाहक कप्तान  अजिंक्य रहाणे रहे थे। अजिंक्य रहाणे ने अब उस दौरे के बारे में कहा  कि,   उस टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान और ड्रेसिंग रूम में मैंने कुछ बोल्ड फैसले किए और इसका  क्रेडिट किसी और ने लिया ।

Ishant Sharma का टेस्ट करियर खत्म,  Ranji Trophy से हटने का लिया फैसला 

rahane or iyer 7.jpg

अजिंक्य रहाणे का मतलब  साफ यही रहा कि  उन्होंने टीम  को जीत   दिलाई  , लेकिन क्रेडिट  कोई और  ले गया। रहाणे ने कहा कि मैं बस  मुस्कुराता हूं जब लोग कहते हैं कि मेरा करियर खत्म हो  गया है  जो लोग    खेल को  जानते हैं। वे इस तरह  बात नहीं  करते हैं।  हर कोई जानता है कि  ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ  था।

Prasidh Krishna की घातक गेंदबाजी से विंडीज के उड़े होश, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

 न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में Ajinkya Rahane करेंगे कप्तानी, रोहित हुए बाहर

Ajinkya Rahane-11-

Share this story