Samachar Nama
×

IND vs WI, 3rd ODI तीसरे वनडे में इस Playing 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कौन होगा बाहर 
 

ind vs wi0--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारतीय  टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वनडे सीरीज का आखिरी मैच 11 फरवरी  शुक्रवार को खेला जाएगा, टीम  इंडिया की निगाहें वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया करने पर होंगी।   कमियों को सुधारते हुए  रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में बदलाव कर सकती है।

IND vs WI रोहित शर्मा की Team India की निगाहें वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करने की 
 


IND vs WI LIVE Score, सूर्यकुमार, केएल राहुल की पारीयों के दम पर भारत को दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को दिया 238 रनों का लक्ष्य

शिखर धवन की   वापसी होनी  तय है और आखिरी  वनडे मैच में रोहित और धवन की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है। वहीं मध्यक्रम में नंबर तीन पर विराट कोहली खेलेंगे, जबकि चौथे नंबर पर केएल राहुल की जगह तय है ।   नंबर 5 पर सूर्यकुमार  और दीपक हुड्डा नंबर 6 पर खेल सकते हैं। युजवेंद्र  चहल और  वाशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी करेंगे।

Ajinkya Rahane ने विराट और रवि शास्त्री पर  कसा तंज , जानिए क्या कुछ कहा

IND vs WI, रोहित शर्मा के बयान ने किया शानदार जीत के बाद हैरान, कहा- ‘परफैक्ट नहीं है ये टीम’

वहीं शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा  को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में जगह मौका मिलेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम  शानदार फॉर्म में चल रही है और वह  विंडीज के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज कर सकती है।टीम इंडिया ने  पहले दो वनडे मैच के तहत जैसा खेल दिखाया है,  

IND VS Team India को खल रही है इस खिलाड़ी की कमी, दिग्गज गावस्कर ने बताया नाम

IND vs WI, दोनों टीमों की कुछ इस तरह होगी पहले वनडे मैच में ओपनिंग जोड़ी, ये खिलाड़ी करेगा पारी का रोहित के साथ आगाज.

उसके बाद भारतीय टीम  आखिरी वनडे मैच के तहत भी जीत दर्ज करके  यह तय माना जा रहा  है।हालांकि विंडीज को भी कम नहीं आंका जा सकता है  कि वह आखिरी वनडे मैच में पलटवार कर सकती है। वेस्टइंडीज टीम की साख दांव पर रहने वाली है। माना जा रहा है  कि आखिरी वनडे मैच के तहत भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।

IND vs WI, दोनों टीमों की कुछ इस तरह होगी पहले वनडे मैच में ओपनिंग जोड़ी, ये खिलाड़ी करेगा पारी का रोहित के साथ आगाज.

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में ये हो सकती है भारत की Playing 11:
 
शिखर धवन
रोहित शर्मा (कप्तान)
विराट कोहली
केएल राहुल (विकेटकीपर) 
सूर्यकुमार यादव
दीपक हुड्डा
युजवेंद्र चहल 
वॉशिंगटन सुंदर 
शार्दुल ठाकुर 
मोहम्मद सिराज 
प्रसिद्ध कृष्णा

Share this story