Samachar Nama
×

Happy New Year 2023 पर जानिए साल 2022 की T20I क्रिकेट की 10 खास तस्वीरें
 

imagepp1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2022 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत काफी यादगार रहा है। इस साल टी 20 विश्वकप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है।वैसे हम यहां टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की साल 2022 की कुछ खास तस्वीरें आपके लिए लेकर आए हैं। 

Rishabh Pant के एक्सीडेंट के साइड इफेक्ट, Team India की बढ़ेगी टेंशन
 

-1-1-1-1-1-11111

 इंग्लैंड ने जीता टी 20 विश्वकप --
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में हुए टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया।जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम करके इतिहास रचा था।

Rishabh Pant के एक्सीडेंट के बाद Urvashi Rautela ने मांगी दुआ, सोशल मीडिया पर शेयर की ये पोस्ट
 

IND -1-1111

 विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली यादगार पारी --
विराट कोहली ने 2022 में कुछ बहुत अच्छी पारियां भी खेलीं। उन्होंने शतक का सूखा खत्म किया।वहीं कोहली की 82* रनों की सबसे यादगार पारी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में आई। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए  82* रनों की मैच विनिंग पारी खेली ।उन्होंने हारिस रऊफ के खिलाफ बेहतरीन शॉट भी लगाए।

ASIA CUP-1-11

श्रीलंका ने जीता एशिया कप 2022-
 श्रीलंका की टीम इस साल एशिया किंग बनी । दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंका ने एशिया कप में यादगार  प्रदर्शन किया।श्रीलंका ने फाइऩल मे  बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया। 

SL के खिलाफ Ravindra Jadeja की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, Team India का बनेगा बड़ा हथियार
 

Image--22

आसिफ अली और फरीद अहमद की फाइट-
पाकिस्तान के आसिफ अली ने एशिया कप 2022 के खेल के दौरान अफगानिस्तान के फरीद अहमद के खिलाफ मारने के लिए अपना बल्ला उठाया  था।

virat

विराट कोहली का टी 20 में आया पहला शतक -
विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर का बड़ा कारनामा किया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ  खेलते हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट का पहला शतक लगाया।विराट कोहली ने अफगानिस्तान के  खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली। 

pak vs  zim-1-11

विश्व कप में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने हराया-
जिम्बाब्वे ने पर्थ में टी20 विश्व कप 2022 सुपर 12 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक रन की रोमांचक जीत हासिल की। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को मात देकर बड़ा कारनामा किया।

ire--111

 टी20 विश्वकप में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया-
टी 20 विश्व कप 2022 के ग्रुप मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को  डकवर्थ लुईस नियम से  हराकर बड़ा कारनामा किया था। आयरलैंड का यह प्रदर्शन काफी यादगार रहा।

kl-rahul-run-out-litton-das111

लिटन दास को केएल राहुल ने किया रनआउट-
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दो अर्धशतक जड़े थे। लेकिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 12 मैच में लिटन दास को रन आउट करने के लिए ज्यादा याद किया जाएगा।

shaheen-shah-afridi-injury

टी20 विश्वकप फाइनल में शाहीन हुए चोटिल-
शाहीन अफरीदी का टी20 विश्व कप 2022  में  दर्दनाक अंत हुआ। वह  फाइनल में फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए थे।इसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। 

surya=-=1=1
सूर्यकुमार यादव का पहला शतक-
सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 48 गेंदों पर अपना पहला टी20 शतक लगाया था,  उनके नाम टीम इंडिया को जीत मिली  और उसने सीरीज2-1 से जीती थी।
 

Share this story