Samachar Nama
×

Rishabh Pant के एक्सीडेंट के बाद Urvashi Rautela ने मांगी दुआ, सोशल मीडिया पर शेयर की ये पोस्ट
 

Urvashi Rautela on Rishabh Pant111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऋषभ पंत शुक्रवार को भयानक हादसे का शिकार हो गए । दिल्ली से जब रुड़की के लिए ऋषभ पंत जा रहे थे , तब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ पंत फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, उनके लिए तमाम फैंस दुआएं कर रहे हैं । बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी ऋषभ पंत के लिए दुआ करती हुईं नजर आई हैं।

Rishabh Pant के कारण एक्सीडेंट को लेकर BCCI ने जारी  किया बयान, जानिए क्या कुछ कहा
 

 Rishabh Pant के एक्सीडेंट के बाद Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट  शेयर किया है, उसमें पंत का नाम तो नहीं लिया है,लेकिन  'Praying' कैप्शन के साथ शेयर किया है।उर्वशी ने इस पोस्ट में  'Praying' के साथ 'UR1' भी लिखा है। उर्वशी के इस पोस्ट को सोशल मीडिया  पर खूब शेयर किया जा रहा है।एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं।

Rishabh Pant के भयानक Car Accident से सदमे में क्रिकेट वर्ल्ड, सहवाग से लेकर पोंटिंग तक ने मांगी दुआएं
 

 Rishabh Pant के एक्सीडेंट के बाद Urvashi Rautela

सामने आया रहा है कि ऋषभ पंत जब कार चला रहे थे तब उन्हें झपकी आ गई , जिसके चलते कार डिवाइडर से टकरा गई।एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई। ऋषभ पंत ने कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई।पास के लोगों ने ही ऋषभ पंत को  अस्पताल पहुंचाने का काम किया।

 Rishabh Pant के एक्सीडेंट के बाद Urvashi Rautela

वैसे आपको बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला चर्चा में रहे हैं । दोनों के बीच लंबे वक्त से कंट्रोवर्सी चल रही है।  उर्वशी  ने एक  इंटरव्यू में ऋषभ पंत का नाम लिए बगैर उन पर एक बयान दिया था , तब से दोनों के बीच विवाद शुरु हुआ था ।दोनों सेलेब्रिटी ने इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे नाम लिए बैगर हमले बोले थे।हालांकि फिर उर्वशी ने यूटर्न लिया और ऋषभ पंत के लिए  अच्छी पोस्ट शेयर करने लगीं।  

SL के खिलाफ Ravindra Jadeja की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, Team India का बनेगा बड़ा हथियार

 Rishabh Pant के एक्सीडेंट के बाद Urvashi Rautela

Share this story