Samachar Nama
×

Rishabh Pant के एक्सीडेंट के साइड इफेक्ट, Team India की बढ़ेगी टेंशन
 

rishabh pant tEST111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार को कार से भयानक एक्सीडेंट हो गया है। फिलहाल पंत अस्पताल  में भर्ती हैं  और  उनकी चोटें गंभीर बताई जा रही हैं।ऋषभ पंत के जख्म तो जल्द भर जाएंगे, लेकिन उन्हें ठीक होने में वक्त लगेगा।ऐसे में ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं ।ऋषभ पंत का टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन रहा है ।


Rishabh Pant के एक्सीडेंट के बाद Urvashi Rautela ने मांगी दुआ, सोशल मीडिया पर शेयर की ये पोस्ट
 

rishabh pant tEST111111

ऐसे में उनका बाहर होने भारत के लिए बड़ा झटक होगा। टीम इंडिया मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम रहने वाली है।ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

Rishabh Pant के भयानक Car Accident से सदमे में क्रिकेट वर्ल्ड, सहवाग से लेकर पोंटिंग तक ने मांगी दुआएं

rishabh pant tEST111111

ऋषभ पंत अगर बाहर टेस्ट सीरीज से होते हैं तो उनकी जगह विकेटीपर बल्लेबाज के रूप में किसे मौका दिया जाएगा, यह सवाल भी बना हुआ है।वनडे , टी 20 के तहत ईशान किशन,  केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भारत को  विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प देते हैं, लेकिन टेस्ट के तहत ऋषभ पंत के अलावा केएस भरत ही हैं, जिन्हें मौका मिल सकता है।

SL के खिलाफ Ravindra Jadeja की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, Team India का बनेगा बड़ा हथियार

rishabh pant tEST111111

बता दें कि ऋषभ पंत का साल 2022 टेस्ट क्रिकेट के तहत तो शानदार प्रदर्शन रहा।लेकिन वह वनडे-टी20 के तहत कमाल नहीं कर सके।इस साल पंत ने 25 टी20 क्रिकेट में 132.84 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए।  12 वनडे मैचों में 95.55 की स्ट्राइक रेट  से 336 रन बनाए। वहीं टेस्ट क्रिकेट के तहत ऋषभ पंत साल 2022 में सबसे ज्यादा 680 रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 12 पारियों में ये कमाल किया। उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे।

rishabh pant tEST111111

Share this story