Samachar Nama
×

Jos Buttler ने तोड़ा Ms Dhoni का 17 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

Jos Buttler ---11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 सीजन के तहत इंग्लैंड  के  विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए  नजर आए थे। जोस बटलर लीग के 15 वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी । जोस बटलर ने आईपीएल की अपनी शानदार फॉर्म को   नीदरलैंड के  खिलाफ वनडे सीरीज में भी जारी रखने का काम किया।

David Warner को मिल सकता है तोहफा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लेगी बड़ा फैसला

ENG VS NED jos buttler---111

जोस बटलर ने  नीदरलैंड के  खिलाफ   वनडे सीरीज में  खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी के  छक्कों का एक बड़ा  रिकॉर्ड  ध्वस्त किया है। एक वनडे सीरीज में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा  लगाए गए सबसे ज्यादा   छक्कों का  वर्ल्ड  रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।इस मामले में  उन्होंने भारत के   पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़े जाने का काम किया।

ैIndia tour of England 2022  Rohit Sharma करेंगे बड़ा कारनामा, इस मामले में Shahid Afridi को छोड़ सकते हैं पीछे

Morgan hails ‘champion racehorse’ Buttler after incredible ODI win

जोस बटलर ने  नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में कुल 19  छक्के लगाए। वहीं महेंद्र  सिंह धोनी ने   2005 मे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज  में 17 छक्के लगाए थे ।  महेंद्र  सिंह  धोनी के बाद   इस सूची में दक्षिण  अफ्रीका के पूर्व  विकेटकीपर बल्लेबाज  एबी डीविलयर्स का  नंबर आता है , जिन्होने  2015 में  वेस्टइंडीज के  खिलाफ  16  छक्के लगाए   थे।

India Tour of Ireland आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, जानिए कब से शुरु होगी सीरीज

Morgan hails ‘champion racehorse’ Buttler after incredible ODI win

 वैसे तो  इस सूची के  तहत  चौथे नंबर पर भी   जोस बटलर हैं , जिन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के   खिलाफ सीरीज में 14 छक्के लगाए   थे।नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तहत  जोस बटलर का जमकर   जलवा देखने को मिला । जोस बटलर ने   वनडे सीरीज के तीन मैचों में खेलते हुए  248 रन ठोकने का  काम किया, साथ ही उन्होंने 19 छक्के और  14 चौके लगाए।

Morgan hails ‘champion racehorse’ Buttler after incredible ODI win

Share this story