Samachar Nama
×

David Warner को मिल सकता है तोहफा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लेगी बड़ा फैसला
 

David Warner को मिल सकता है तोहफा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लेगी बड़ा फैसला

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  डेविड वॉर्नर को क्रिकेट  ऑस्ट्रेलिया बड़ी राहत दे सकती है।  दरअसल वॉर्नर में आए बदलाव की वजह से  क्रिकेट  ऑस्ट्रेलिया उन्हें राहत देने पर विचाार कर रहा है। ख़बरों की माने तो    क्रिकेट  ऑस्ट्रेलिया ने  डेविड  वॉर्नर पर लगे   लीडरशिप बैन को रिव्यू करने के लिए मीटिंग  बुलाई है । अब यह बात सामने आ  रही है कि   क्रिकेट  ऑस्ट्रेलिया   डेविड वॉर्नर पर लगे बैन को हटाने पर विचार कर रहा है।

ैIndia tour of England 2022  Rohit Sharma करेंगे बड़ा कारनामा, इस मामले में Shahid Afridi को छोड़ सकते हैं पीछे

 

इस  बारे में  बोर्ड के मेंबर्स की मीटिंग होगी। मीटिंग में डेविड वॉर्नर   पर लगा लाइफटाइम बैन हटाया जा सकता है।    साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर     बॉल टेंपरिंग मामला घटित हुआ था जहां स्टीव स्मिथ, कैमरुन  बैन क्रॉफ्ट के साथ ही डेविड वॉर्नर को दोषी पाया गया था।उस वक्त   क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया था कि डेविड वार्नर को भविष्य में टीम का कप्तान का उपकप्तान नहीं बनाया जाएगा।

India Tour of Ireland आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, जानिए कब से शुरु होगी सीरीज

हालांकि  बोर्ड अपने उस फैसले को बदल सकता है।   डेविड वॉर्नर के अलावा  स्टीव स्मिथ पर भी दो साल तक कप्तान   बनने पर बैन लगााया गया था । साल 2022 में स्टीव स्मिथ का  प्रतिबंध काल खत्म हुआ।  

ENG दौरे पर वार्मअप मैच में Rohit Sharma की कप्तानी में ये होगा भारत का प्लेइंग XI

David Warner T20 WC

 

हालांकि वह   ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तो नहीं बने लेकिन उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई।क्रिकेट  ऑस्ट्रेलिया राहत देती है तो डेविड वॉर्नर भविष्य में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व भी करते नजर आ सकते हैं।डेविड वॉर्नर की गिनती मौजूदा समय की बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भी वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ समय में डेविड वॉर्नर का मैदान पर अच्छा व्यवहार रहा है और इसी लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके प्रति नरमी दिखा रहा है।

David Warner T20 WC

Share this story

Tags