Samachar Nama
×

India Tour of Ireland आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, जानिए कब से शुरु होगी सीरीज

India Tour of Ireland

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  घरेलू सीरीज के बाद भारतीय टीम  आयरलैंड दौरे पर  रवाना हो गई है। टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे पर  दो टी 20 मैचों की  सीरीज खेलनी  है। स्टार स्पिनर  युजवेंद्र   चहल  ने सोशल मीडिया  पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी ।आयरलैंड दौरे पर     भारतीय टीम की कमान  हार्दिक पांड्या के  हाथों पर रहने वाली है।आयरलैंड की कप्तानी    एंड्रयू बलबर्नी   के पास    रहेगी।

ENG दौरे पर वार्मअप मैच में Rohit Sharma की कप्तानी में ये होगा भारत का प्लेइंग XI

IND vs SA: इन 5 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर T20 WC के लिए ठोकी अपनी दावेदारी, कोच और कप्तान की बढ़ी सिरदर्दी

बता दें कि भारत टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  की  बेस्ट टीम है । टी 20 में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का  रिकॉर्ड भी   शानदार  रहा है ।   भारत और आयरलैंड के बीच अब तक  3 टी20 मैच हुए  हैं और हर  बार टीम इंडिया ने आयरलैंड को ही मात देने का काम किया।

IND vs IRE पहले T20 में ये तूफानी बल्लेबाज बनेगा Ishan Kishan का ओपनिंग पार्टनर

IND vs SA: हर हाल में सीरीज जीतना चाहेगी Team India, इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकते हैं ऋषभ पंत

सबसे पहले दोनों टीमों के बीच  2009 में भिड़ंत हुई थी ।भारत ने  यह मुकाबला  8 विकेट से अपने नाम किया था।भारत और  आयरलैंड के बीच अब तक  एक टी 20   सीरीज खेली गई है । इस सीरीज के तहत भारत ने आयरलैंड के घर में जाकर   ही उसको    मात दी थी ।

इस दिग्गज ने बताया, आखिर कैसे Team India से बेहतर है पाकिस्तान की टीम

IND vs SA: ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के दावेदार हैं ये 3 खिलाड़ी, पूरी सीरीज में किया है विरोधी टीम की नाक में दम

मौजूदा सीरीज के शेड्यूल की बात की जाए  तो भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी 20 मैच  26 जून को खेला जाएगा, वहीं दूसरे टी 20 मैच के तहत दोनों टीमें    28 जून को  भिड़ेंगी। दोनों ही मैच  डबलिन में होंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम पहलीबार मैदान पर उतरने वाल है। बतौर   अंतर्राष्ट्रीय कप्तान   हार्दिक पांडया खुद को साबित कर पाएंगे या नहीं ,कुछ कहा नहीं जा सकता है।

IND vs SA: चौथे मैच में भारत ने 82 रन से दर्ज की अहम जीत, 2-2 की बराबरी पर पहुंच गईं टीमें


 

Share this story