Samachar Nama
×

ENG दौरे पर वार्मअप मैच में Rohit Sharma की कप्तानी में ये होगा भारत का प्लेइंग XI
 

team india0---1--1--11-1-11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम  1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलने वाली है । यह टेस्ट मैच पिछली सीरीज का  है जो पिछले साल कोरोना के चलते नहीं हो पाया था ।टीम इंडिया सीरीज में  2-1 से आगे है और  अब आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया मैच ड्रॉ कराने में  भी सफल रहती है तो  सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारत ने पिछली बार साल 2007  में  इंग्लैंड की सरजमीं  पर टेस्ट सीरीज  जीतने  में कामयाब  हुई थी ।

IND vs IRE पहले T20 में ये तूफानी बल्लेबाज बनेगा Ishan Kishan का ओपनिंग पार्टनर
 


Rohit   test-1--1

उस भारतीय टीम के कप्तान  राहुल  द्रविड़  थे ।  इंग्लैंड के   खिलाफ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया  24 जून से    अभ्यास मैच  खेलेगी।भारतीय टीम  Leicestershire टीम के  खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।इस मैच में  टीम इंडिया की कप्तानी रोहित  शर्मा ही करेंगे,  जबकि सैम इवेंस के कप्तान होंगे ।  इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले यह अभ्यास मैच  काफी अहम होगा । अभ्यास मैच में  ऑफ  स्पिनर रवि  अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

इस दिग्गज ने बताया, आखिर कैसे Team India से बेहतर है पाकिस्तान की टीम

प्रैक्टिस मैच में भारत के खिलाफ खेलेंगे बुमराह सहित ये 4 बड़े खिलाड़ी, अपनी ही Team India के खिलाफ करना होगा प्रदर्शन

आर  अश्विन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वैसे तो अश्विन ठीक हो चुके हैं लेकिन वह अभ्यास मैच   खेलने नहीं उतर पाएंगे।अभ्यास मैच के लिए भारत की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल के  रूप में होगी।
India Tour of England: टीम इंडिया को लगा तगडा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट से ये ​धुरंधर खिलाडी हुआ बाहर

वहीं  मध्यमक्रम  में टीम के लिए विराट  कोहली,  श्रेयस अय्यर और  हनुमा विहारी होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में   केएस भारत होंगे। ऑलराउंडरों में शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी  होंगे ।वहीं तेज गेंदबाजो में    मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव खेलेंगे।अभ्यास मैच में भारतीय टीम   प्रयोग करना चाहेगी ताकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मजबूत  प्लेइंग इलेवन तैयार की जा सके। अभ्यास मैच के तहत भी भारतीय  खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर Rohit Sharma ने शेयर किया ये मैसेज, जानिए क्या कुछ कहा

team india11111

Leicestershire के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव


 

Share this story