Samachar Nama
×

India tour of England 2022  Rohit Sharma करेंगे बड़ा कारनामा, इस मामले में Shahid Afridi को छोड़ सकते हैं पीछे
 

Rohit Sharma ने इंटरनेशल क्रिकेट में पुरे किए 15 साल, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर फैंस को कहा- ‘थैंक्यू’

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को  एक  टेस्ट मैच के साथ ही वनडे और टी  20 मैचों की  सीरीज खेलनी है।  इस दौरे पर  ही रोहित शर्मा  बल्ले से जलवा दिखाते हुए  छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड  अपने नाम कर सकते हैं । रोहित शर्मा   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के  जड़ने  के मामले में पाकिस्तान के शााहिद अफरीदी को पीछे छोड़ सकते हैं।

India Tour of Ireland आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, जानिए कब से शुरु होगी सीरीज
 

Rohit   test-1--1

हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास  पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर  शाहिद अफरीदी को   पीछे छोड़ने का   गोल्डन चांस रहने  वाला है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत  शाहिद अफरीदी के खाते में  476 छक्के दर्ज हैं । वहीं रोहित शर्मा अभी तक  464 अंतर्राष्ट्रीय छक्के लगा चुके हैं ।

ENG दौरे पर वार्मअप मैच में Rohit Sharma की कप्तानी में ये होगा भारत का प्लेइंग XI
 

rohit--11

रोहित शर्मा अब तक अफरीदी से  महज 12  छक्के पीछे हैं ।रोहित शर्मा इस  दौरे  पर अगर 12 छक्के लगाते हैं  तो अफरीदी की बराबरी  कर लेंगे और अगर 13 या इससे ज्यादा छक्के लगाते हैं तो अफरीदी  से आगे निकल जाएंगे।

rohit sharma test

 वैसे आपकी जानकारी के लिए  बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के  जड़ने का विश्व रिकॉर्ड  वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम हैं । क्रिस गेल ने  553 छक्के अब  तक जड़े हैं। सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे  नंबर पर  रोहित शर्मा हैं  जबकि उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम का नाम आता है ।मैक्कुलम के खाते में 398 छक्के दर्ज हैं। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम एक टेस्ट मैच के साथ ही वनडे और टी 20 सीरीज के मिलाकर कुल  7 मैच खेलने वाली है।
IND vs WI, फेल हुआ Rohit Sharma का तुरप का इक्का, नंबर-4 पर हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

Share this story