Samachar Nama
×

IPL  के बीच फैंस को दिया झटका, Kieron Pollard ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
 

Kieron Pollard

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 के बीच  वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर     कीरोन पोलार्ड ने फैंस को झटका दिया है । दरअसल   पोलार्ड ने अचानक  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से  संन्यास का ऐलान कर दिया है।कीरोन  पोलार्ड  आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। पोलार्ड ने  अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है लेकिन  वह विभिन्न टी 20  लीगों में  खेलते हुए नजर आएंगे।

IPL 2022 David Warner और Rishabh Pant ने पुष्पा स्टाइल में मनाया जीत का जश्न, देखें VIDEO
 


IND vs WI, Kieron Pollard एंड टीम में दरार? वेस्ट इंडीज का बयान आया सामने

 कीरोन पोलार्ड   सीमित प्रारूप में वेस्टइंडीज के कप्तान  थे, उन्होंने पिछले साल हुए टी 20 विश्व कप में भी अपनी टीम का नेतृत्व किया था। कीरोन लार्ड ने  वेस्टइंडीज के लिए  123 वनडे मैच खेले हैं जबकि 101 टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं  पोलार्ड के नाम वनडे में 2706 रन और  55 विकेट हैं,जबकि टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पोलार्ड ने 1569 रन और  42 विकेट लिए ।

IPL  2022 तूफानी जीत के साथ दिल्ली को Point Table में हुआ जबरदस्त फायदा, जानें बाकी टीमें कहां 

IND vs WI, ये अनचाहा रिकॉर्ड हुआ Kieron Pollard के नाम,  बने ऐसा करने वाले दूसरे विंडीज कप्तान

बता दें कि कीरोन लार्ड ने    2007 में दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ वनडे और  2008 में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 डेब्यू किया था ।इस साल ही फरवरी में भारत के खिलाफ  खेली गई वनडे और टी 20 सीरीज   कीरोन पोलार्ड के लिए आखिरी सीरीज रही ।

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली-पंजाब के लो स्कोरिंग मैच में देखने को मिले जबरदस्त चौके, देखें VIDEO

IND vs WI, ये अनचाहा रिकॉर्ड हुआ Kieron Pollard के नाम,  बने ऐसा करने वाले दूसरे विंडीज कप्तान

बता दें कि कीरोन पोलार्ड का विभिन्न टी 20 लीग में अभी भी जलवा जारी है।  आईपीएल में पोलार्ड मुंबई इंडियंस के सबसे अहम खिलाड़ी हैं ।आईपीएल 2022 के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें भी रिटेन किया है। आईपीएल के  15 वें सीजन  के तहत      कीरोन पोलार्ड के  कंधों पर मुंबई इंडियंस की बड़ी जिम्मेदारी है।ऐसे में वह क्या कुछ कमाल करते हैं, यह यह तो देखने वाली बात रहती है।मौजूदा सीजन के तहत मुंबई इंडियंस का खराब प्रदर्शन रहा है। वह  सीजन के शुरुआती छह मैच  लगातार हार चुकी है।

Kieron Pollard


 

Share this story