क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 के बीच वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने फैंस को झटका दिया है । दरअसल पोलार्ड ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।कीरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। पोलार्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है लेकिन वह विभिन्न टी 20 लीगों में खेलते हुए नजर आएंगे।
IPL 2022 David Warner और Rishabh Pant ने पुष्पा स्टाइल में मनाया जीत का जश्न, देखें VIDEO

कीरोन पोलार्ड सीमित प्रारूप में वेस्टइंडीज के कप्तान थे, उन्होंने पिछले साल हुए टी 20 विश्व कप में भी अपनी टीम का नेतृत्व किया था। कीरोन लार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 123 वनडे मैच खेले हैं जबकि 101 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं पोलार्ड के नाम वनडे में 2706 रन और 55 विकेट हैं,जबकि टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पोलार्ड ने 1569 रन और 42 विकेट लिए ।
IPL 2022 तूफानी जीत के साथ दिल्ली को Point Table में हुआ जबरदस्त फायदा, जानें बाकी टीमें कहां

बता दें कि कीरोन लार्ड ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 डेब्यू किया था ।इस साल ही फरवरी में भारत के खिलाफ खेली गई वनडे और टी 20 सीरीज कीरोन पोलार्ड के लिए आखिरी सीरीज रही ।
बता दें कि कीरोन पोलार्ड का विभिन्न टी 20 लीग में अभी भी जलवा जारी है। आईपीएल में पोलार्ड मुंबई इंडियंस के सबसे अहम खिलाड़ी हैं ।आईपीएल 2022 के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें भी रिटेन किया है। आईपीएल के 15 वें सीजन के तहत कीरोन पोलार्ड के कंधों पर मुंबई इंडियंस की बड़ी जिम्मेदारी है।ऐसे में वह क्या कुछ कमाल करते हैं, यह यह तो देखने वाली बात रहती है।मौजूदा सीजन के तहत मुंबई इंडियंस का खराब प्रदर्शन रहा है। वह सीजन के शुरुआती छह मैच लगातार हार चुकी है।

POLLARD BIDS FAREWELL TO INTERNATIONAL CRICKET.
— Kieron Pollard (@KieronPollard55) April 20, 2022
@_windies_cricket ❤️❤️.
PS… thank you @insignia_sports for putting this trip down memory lane together to support my statement. https://t.co/LdO8BZfuR6


