Samachar Nama
×

IPL 2022 David Warner और Rishabh Pant ने पुष्पा स्टाइल में मनाया जीत का जश्न, देखें VIDEO
 

DC

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 में    डेविड वॉर्नर और   पृथ्वी शॉ की पारी के दम पर  दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को  9 विकेट से मात देने का काम किया। दिल्ली के सामने   116 रनों का लक्ष्य था जिसे उसे एक विकेट खोकर हासिल किया।पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर ने  30 गेंद पर नाबाद 60 रन बनाए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 11 ओवर  पूरे होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स  को नौ विकेट से धमाकेदार जीत मिली ।

IPL  2022 तूफानी जीत के साथ दिल्ली को Point Table में हुआ जबरदस्त फायदा, जानें बाकी टीमें कहां 
 


DC

जीत धमाकेदार  रही और   तो  ऐसे में उसका जश्न भी बहुत खास रहा। मुकाबले के बाद  जब डेविड वॉर्नर  दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट की ओर लौट रहे थे  तो 'पुष्पा'   फिल्म का सिग्नेचर पोज  'झुकेगा नहीं...' करते हुए लौटे। ।मुकाबले  के बाद    कप्तान ऋषभ पंत ने भी इस जश्न में डेविड वॉर्नर का साथ दिया।

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली-पंजाब के लो स्कोरिंग मैच में देखने को मिले जबरदस्त चौके, देखें VIDEO

D c vs pbks jhukega nahi david warner and rishabh pant11111111.JPG

यही  नहीं ड्रेसिंग  रूम में पहुंचने के बाद  डेविड वॉर्नर ने उरी  फिल्म का डायलॉग    'How's the Josh'सब में उत्साह भर दिया । मुकाबले में डेविड वॉर्नर के अलावा पृथ्वी शॉ ने  20 गेंद  पर 41 रनों की पारी खेली थी । पंजाब किंग्स की बात करें तो टॉस हराने के बाद पहले बल्लेबाजी  का मौका मिलने के बाद  मयंक अंग्रवाल  एंड कंपनी 115 रनों पर ही सिमट गई।

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

D c vs pbks jhukega nahi david warner and rishabh pant11111111.JPG

 दिल्ली कैपिटल्स को जीत  के साथ दो  अंक मिले हैं और प्वाइंट्स टेबल में   फायदा हुआ है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स    इस सीजन में लय में नहीं दिखी है, लेकिन  पंजाब के खिलाफ  जीते के बाद वह  आगे भी अपनी लय को जारी रखना चाहेगी।ऋषभ पंत की टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो दमदार प्रदर्शन जारी रखना होगा।

D c vs pbks jhukega nahi david warner and rishabh pant11111111.JPG


 

Share this story