IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली-पंजाब के लो स्कोरिंग मैच में देखने को मिले जबरदस्त चौके, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच लो स्कोरिंग मैच देखने को मिला । ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 115 रन बनाए।वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 10.3 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला लोस्कोरिंग भले ही रहा , लेकिन मैच में चौकों की बरसात देखने को मिली ।
IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा 5 चौके जितेश शर्मा के बल्ले से निकले ,जिन्होंने 32 रन की पारी खेली । वहीं मयंक अग्रवाल ने 4 चौके लगाए।इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो और अर्शदीप सिंह ने 2-2 चौके लगाए। शिखर धवन और राहुल चाहर के बल्ले से भी एक-एक चौका निकला।
IPL 2022 DC vs PBKS दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स 115 रनों पर हुई ढेर

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने बल्ले से तूफानी प्रदर्शन किया।उन्होंने 30 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। वहीं पृथ्वी शॉ ने भी दमदार प्रदर्शन किया।पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों मे 41 रनों की पारी खेली , इस दौरान 7 चौके और एक छक्का लगाया।
IPL 2022 पर कोरोना का संकट, अब DC vs RR मैच को लेकर BCCI ने उठाया कदम

मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया और इस वजह से पंजाब की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम ने हार के साथ दो अंक गंवाए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ दो अंक अर्जित करके अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स टीम कहीं ना कहीं लय में लौट आई है।

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली-पंजाब के लो स्कोरिंग मैच में देखने को मिले जबरदस्त चौके, देखें VIDEO
.@davidwarner31 set the stage on fire with the bat in the chase & was our top performer from the second innings of the #DCvPBKS game. 👌 👌 #TATAIPL | @DelhiCapitals
A look at the summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/8rqAgYGeH0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022

