Samachar Nama
×

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
 

dc vs pbks--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में   32 वें मैच के तहत  बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और   पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच  में  दिल्ली ने     पंजाब को  9 विकेट से मात देने का  काम किया।मुकाबले में  दिल्ली ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।  पहले खेलते पंजाब किंग्स की टीम     20 ओवर में  115 रनों पर जाकर ढेर हो गई।

IPL 2022 DC vs PBKS दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स 115 रनों पर हुई ढेर
 

DC VS PBKS0010101100110110010110111111.JPG

पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा  32 रन की पारी खेली, जितेश शर्मा ने खेली ।  वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल ने   15 गेंदों में 24 रन बनाए।इसके अलावा  शाहरुख खान और   राहुल चाहर  ने 12-12 रन की पारी खेली। वहीं  शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने 9-9 रन बनाए हैं।

IPL 2022 पर कोरोना का संकट, अब DC vs RR मैच को लेकर BCCI ने उठाया कदम
 

DC VS PBKS0010101100110110010110111111.JPG

दिल्ली कैपिटल्स के लिए  गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया।  दिल्ली के लिए खलील अहमद और ललित यादव ने 2-2  विकेट लिए। वहीं एक विकेट मुस्ताफिजुर रहमान को मिला ।इसके अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के खाते में 2-2 विकेट गए।

IPL 2022 Michael Vaughan ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीत सकती है खिताब
 

DC VS PBKS0010101100110110010110111111.JPG

दूसरी ओर  इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी  दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10.3 ओवर में  डेविड वॉर्नर  और पृथ्वी शॉ की पारी के दम पर जीत हासिल करने में सफल रही। दिल्ली कैपिटल्स के लिए  ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जलवा दिखाते हुए 30 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली।वहीं पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। इसके अलावा सरफराज खान ने 13 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए।
DC VS PBKS0010101100110110010110111111.JPG


 


IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
 

Share this story