IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में 32 वें मैच के तहत बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से मात देने का काम किया।मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले खेलते पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 115 रनों पर जाकर ढेर हो गई।
IPL 2022 DC vs PBKS दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स 115 रनों पर हुई ढेर

पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली, जितेश शर्मा ने खेली । वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए।इसके अलावा शाहरुख खान और राहुल चाहर ने 12-12 रन की पारी खेली। वहीं शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने 9-9 रन बनाए हैं।
IPL 2022 पर कोरोना का संकट, अब DC vs RR मैच को लेकर BCCI ने उठाया कदम

दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया। दिल्ली के लिए खलील अहमद और ललित यादव ने 2-2 विकेट लिए। वहीं एक विकेट मुस्ताफिजुर रहमान को मिला ।इसके अलावा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के खाते में 2-2 विकेट गए।
IPL 2022 Michael Vaughan ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीत सकती है खिताब

दूसरी ओर इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10.3 ओवर में डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की पारी के दम पर जीत हासिल करने में सफल रही। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जलवा दिखाते हुए 30 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली।वहीं पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। इसके अलावा सरफराज खान ने 13 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए।

Explosive knocks from @davidwarner31 & @PrithviShaw secured a comfortable victory for @DelhiCapitals after their bowlers restricted #PBKS to 115 - by @mihirlee_58 #DCvPBKS #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
Read more 👇 https://t.co/WhYAsRSjWX
What a way to return to winning ways! 👏 👏@DelhiCapitals put up a dominant show & sealed a clinical 9⃣-wicket win over #PBKS. 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/3MYNGBm7Dg#TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/6YpYU4bh18
IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

