Samachar Nama
×

IPL  2022 तूफानी जीत के साथ दिल्ली को Point Table में हुआ जबरदस्त फायदा, जानें बाकी टीमें कहां 

DC VS PBKS0010101100110110010110111111.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को पंजाब किंग्स को  9 विकेट से मात देने का काम किया। दिल्ली  ने मुकाबले में अपने स्पिनरों के दम पर पहले    पंजाब किंग्स को महज 115 रनों पर समेट दिया और   फिर   डेविड वॉर्नर (60)  और पृथ्वी शॉ (41) की पारी के दम पर  आसानी से 10.3 ओवर में एक  विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।  दिल्ली कैपिटल्स  की धमाकेदार जीत  के साथ ही अंक तालिका में बड़ा बदलाव हुआ है ।

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली-पंजाब के लो स्कोरिंग मैच में देखने को मिले जबरदस्त चौके, देखें VIDEO
 


IPL 2022 DC vs PBKS Highlights- दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को बुरी तरह रौंद दिया, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजी में दिल्ली का शानदार प्रदर्शन

बता दें कि फिलहाल अंक तालिका में टॉप पर गुजरात टाइटंस मौजूद है ।  हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली इस टीम ने  6 मैचों में  5 के तहत जीत दर्ज की और उसके  10 अंक हैं। दूसरे नंबर पर आरसीबी है जिसके  7 मैचों  में  5 जीत के साथ 10 अंक हैं ।गुजरात और  बैंगलोर के अंक तो समान हैं लेकिन  नेट रन रेट में फर्क है।  

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

IPL 2022 DC vs PBKS Highlights: ऋषभ पंत की चीता जैसी रफ्तार के सामने बेबस हुए Shikhar Dhawan, 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन VIDEO

अंक  तालिका में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है जिसके  6 मैचों में  4 जीत के  साथ 8 अंक हैं ।वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स  चौथे स्थान पर है जिसके  7 मैचों में    7 जीत के साथ    8 अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें नंबर पर है जिसके  6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं ।

IPL 2022 DC vs PBKS दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स 115 रनों पर हुई ढेर

IPL 2022 DC vs PBKS: किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान, बडे मुकाबले की फैंटसी टीम में शामिल करें ये 11 खिलाड़ी

वहीं दिल्ली   कैपटिल्स के  6 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है।इसके अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स  सातवें नंबर पर है जिसके  7 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं ।वहीं पंजाब किंग्स   आठवें नंबर पर है जिसके 7 मैचों में तीन जीत  के साथ 6 अंक हैं।  इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के   6 मैचों  में एक जीत के साथ 2 अंक हैं और वह नौंवे नंबर पर है। वहीं   मुंबई इंडिंयस का खाता नहीं खुला है वह    6 मैचों  हार चुकी  और  अंक तालिका में सबसे आखिर में है।

IPL  2022

Share this story