Samachar Nama
×

 IPL 2022KKR vs GT ऐसा होगा पिच और मौसम का हाल, जानिए किस टीम को मिलेगा फायदा

kkr vs gt

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  35 वें मैच के तहत   केकआर की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है। दोनों टीमें  दोपहर  3.30 बजे से  डॉ  डीवाई पाटिल स्टेडियम में   एक दूसरे का सामना करने वाली हैं।मैच से पहले हम यहां  पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। बता दें कि डीवाई पाटिल स्टेडियम की  पिच से गेंदबाजों को  उछाल मिलने की संभावना है  

IPL 2022 KKR vs GT कोलकाता की टक्कर गुजरात से, जानिए दोनों की प्लेइंग 11 में कौन से खिलाड़ी होंगे


KKR vs GT--1111.JPG

जबकि स्कोर 160-170 के बीच बनने की उम्मीद की जा रही है ।  लेकिन  पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों को समान रूप से मदद मिलेगी। मुकाबला दोपहर में खेला जाना है और ऐसे में ओस की कोई भूमिका नहीं होगी। बता दें कि डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक  12 मैच खेले  जा चुके हैं  जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम  7 बार जीत दर्ज कर पाई है ।

IPL 2022 no-ball विवाद को लेकर कुलदीप -चहल भी मैदान पर भिड़ें, देखें वायरल VIDEO

IPL 2022 GT vs CSK Highlights:राशिद खान का फैसला हुआ अंपायर के फैसले पर हावी, पहला DRS साबित हुआ सही देखें VIDEO

जिसमें तीन बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है तो केवल एक बार ही पहले बल्लेबाीज करने वाली टीम को जीत मिली है।वेदर रिपोर्ट के हिसाब से   कोलकाता और गुजरात के मैच के दौरान   तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है ।

IPL2022 दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant का हाईवोल्टेज ड्रामा, अंपायर से लिया पंगा, देखें VIDEO

GT

मौसम विभाग की माने तो  मैच के दौरान 39 प्रतिशत आर्द्रता और 19 से  21  किमी घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है । खेल के दौरान बारिश के कोई आसार नहीं हैं।ऐसे में दोनों टीमों के बीच पूरा खेल देखने को मिलेगा।

Shreyas Iyer ipl 2022 kkr--111111.JPG

गुजरात टाइटंस इस वक्त  जबरदस्त  फॉर्म में चल रही है ।ऐसे में उसके पास अपनी  लय  कायम रखने का  मौका  होगा, दूसरी ओर केकेआर पिछले   कुछ मैचों में जीत की पटरी  से उतरी है और  अब उसके सामने  वापसी की चुनौती भी खड़ी हो गई है।

IPL 2022 RR vs KKR-1-11-1-1-1-----1-1-111.JPG

Share this story