IPL 2022 no-ball विवाद को लेकर कुलदीप -चहल भी मैदान पर भिड़ें, देखें वायरल VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच का अंत विवाद के साथ हुआ है। दिल्ली की टीम भले ही मैच में 15 रन से हार गई लेकिन अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े करके उसने खेल भावना का उल्लंघन किया। दिल्ली और राजस्थान के हुए मैच के आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला ।
IPL2022 दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant का हाईवोल्टेज ड्रामा, अंपायर से लिया पंगा, देखें VIDEO

दरअसल यह ड्रामा नो बॉल को लेकर हुआ जो कि अंपयार ने नहीं दिया ।इसके बाद ऋषभ पंत समेत दिल्ली कैपिटल्स का पूरा खेमा नो बॉल की मांग करने लगा । ऋषभ पंत तो अपने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुलाने लगे । इस बीच मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की भिड़ंत हो गई । बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुलदीप और चहल आपस में भिड़ंते हुए नजर आ रहे हैं ।
IPL 2022 राजस्थान ने दिल्ली को मात देकर Points Table में किया बड़ा उलटफेर

ये उस समय की बात है जब ऋषभ पंत अपने बल्लेबाजों को वापस बुला रहे थे । तभी क्रीज के पास मौजूद चहल कुलदीप के पास गए और उन्हें रोकने लगे । वीडियो में ऐसा लग रहा है कि चहल कुलदीप को बाहर जाने से रोक रहे थे और उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए कह रहे थे ।
IPL 2022 DC VS RR Highlights दिल्ली और राजस्थान के मैच का चौकों का हाइलाइट्स VIDEO देखें यहां

युजवेंद्र चहल धकेलकर कुलदीप को बल्लेबाजी करने के लिए कह रहे थे। हालांकि यह सब दोनों के बीच मजाक में ही हो रहा था। बता दें कि दिल्ली और राजस्थान के मैच में हुए नो बॉल विवाद की चर्चा है।मुकाबले में राजस्थान ने पहले खेलते हुए जोस बटलर के शतक के दम पर 223 रन बनाए थे, इसके जवाब में दिल्ली की टीम जीत का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

We missed Cahal and Kuldeep fight in between 😭🤣#NoBall #IPL2022 #DCvsRR pic.twitter.com/RLBm5ZnvU4
— Himanshu (@18poonia) April 22, 2022
We missed Cahal and Kuldeep fight in between 😭🤣#NoBall #IPL2022 #DCvsRR pic.twitter.com/RLBm5ZnvU4
— Himanshu (@18poonia) April 22, 2022

