IPL2022 दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant का हाईवोल्टेज ड्रामा, अंपायर से लिया पंगा, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शुक्रवार को आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच ड्रॉमे से भरपूर रहा। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की नाराजगी ने सुर्खियों बटोरीं। बता दें कि दिल्ली को मुकाबले में जीत के लिए आखिरी ओवर में 36 रन की दरकार थी । राजस्थान के लिए आखिरी की गेंद ओबेड मैक्कॉय कर रहे थे ।
IPL 2022 राजस्थान ने दिल्ली को मात देकर Points Table में किया बड़ा उलटफेर

दिल्ली के रोवमैन पॉवल ने पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ते हुए मैच पलटने का जज्बा दिखाया। ओवर की तीसरी गेंद रोवमैन पॉवेल के कमर की ऊंचाई पर पड़ी थी ऐसे में बल्लेबाज ने अंपायर से नो बॉल की मांगी , लेकिन अंपायर ने इसे ठुकरा दिया।
IPL 2022 DC VS RR Highlights दिल्ली और राजस्थान के मैच का चौकों का हाइलाइट्स VIDEO देखें यहां

डगआउट में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को यह फैसला रास नहीं आया है और खड़े होकर वह अंपायर को गुस्सा दिखाने लगे । यही नहीं ऋषभ पंत मैदान से अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने लगे। यही नहीं ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के कोचों में से एक प्रवीण आमरे को मैदान पर भेजकर अंपायर से बात करने को कहा, जब यह ड्रामा हो रहा था तो शेन वॉटसन ने ऋषभ पंत को शांत किया और जिसके बाद मैच फिर शुरु हो पाए।

ऋषभ पंत अंपायर के फैसले से काफी नाराज दिख रहे थे । यही कारण था कि उन्होंने क्रीजपर मौजूद दोनों बल्लेबाजों को बुलाने का फैसला किया था लेकिन फिर कुछ देर के बाद पंत थोड़े ठंडे पड़े और मैच शुरु हुआ। दिल्ली और राजस्थान के मैच में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली । दिल्ली के सामने जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य था लेकिन उसे 15 रन से हारका सामना करना पड़ा।
IPL 2022 DC vs RR Live मैच में लगे चीटर-चीटर के नारे, जानिए क्या था मामला, देखें VIDEO

Rishav pant call our team after the umpire not given the no ball Clear no ball but umpire are sleeping during the match @IPL@DelhiCapitals @RajsthanRoyals #RRvsDC #crickettwitter #IPL2022 #NoBalls #umpire #DCvRR pic.twitter.com/aMWHXY5Tqx
— sanuu सानु (@gauravsanu18) April 22, 2022

