Samachar Nama
×

IPL 2022 DC vs RR Live मैच में लगे चीटर-चीटर के नारे, जानिए क्या था मामला, देखें VIDEO

DC VS RR-1111-1-11-1-1-111-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में काफी बवाल देखने को मिला । दरअसल  दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में  एक नो बॉल  को लेकर अंपायरों की जमकर आलोचना हो रही है। यही नहीं  मैदान में बैठे    फैंस भी  अंपायर पर भड़के और उन्हें  चीटर चीटर कहने लगे। बता दें कि राजस्थान ने दिल्ली  को जीत के लिए  223 रनों का लक्ष्य दिया था ।

IPL 2022  राजस्थान ने दिल्ली को मात देकर Points Table में किया बड़ा उलटफेर

DC VS RR-1111-1-11-1-1-111-11

दिल्ली  की टीम हारती हुई  नजर आ रही थी क्योंकि आखिरी ओवर में  36 रनों की जरूरत थी। लेकिन इसी बीच दिल्ली के  रोवमैन  पॉवेल ने आखिरी ओवर  में   ओबेड    मैक्कॉय की पहली तीनों गेंदों पर  छक्के  जड़कर    जीत की उम्मीद जगा दी ।

IPL 2022 DC VS RR Highlights  दिल्ली और राजस्थान के मैच का चौकों का हाइलाइट्स VIDEO देखें यहां

DC VS RR-1111-1-11-1-1-111-11

तीसरी गेंद  फुल टॉस  थी और उसी गेंद को लेकर विवाद हुआ । अंपायर के नो बॉल  नहीं दिए जाने पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत अपने  खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे । अंपायर ने  नो बॉल नहीं दी और दिल्ली कैपिटल्स को मैच में हार मिली ।

IPL 2022 DC VS RR Highlights दिल्ली -राजस्थान के मैच में हुई छक्कों की बरसात, देखें हाइलाइट्स VIDEO

IPL 2022 DC vs RR Highlights: ऋषभ पंत के फैसलों पर उठे दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद सवाल, सोशल मीडिया पर हुई बेइज्जती

लेकिन इसी बीच स्टेडियम में बैठे दर्शकों  ने बवाल मचा दिया । मैक्कॉय की उस गेंद को  नो बॉल ना दिए जाने पर मैदान में अंपायरों के खिलाफ नारे लगे। मैदान में बैठे लोगों ने  अंपायर के फैसले का लगातार विरोध  किया और उन्होंने चीटर -चीटर के नारे भी लगाए। घटना का वीडियो   सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी  हो रहा है ।अंपायर  अगर इस गेंद को नो बॉल दे देते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को मुकाबले में  15 रन से हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2022 DC VS RR--11111


 

Share this story