Samachar Nama
×

IPL 2022 KKR vs GT कोलकाता की टक्कर गुजरात से, जानिए दोनों की प्लेइंग 11 में कौन से खिलाड़ी होंगे

KKR vs GT-1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 के  35 वें मैच के तहत  कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी । मुकाबला डीवाई पाटिल  स्टेडियम में   दोपहर  3.30बजे से  खेला जाएगा।मुकाबला टक्कर का होगा , इसकी पूरी संभावना बनी हुई है। गुजरात के लिए  बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या वापसी कर सकते हैं जो  पिछले मैच में चोट की वजह से बाहर रहे थे ।  

IPL 2022 no-ball विवाद को लेकर कुलदीप -चहल भी मैदान पर भिड़ें, देखें वायरल VIDEO
 

वैसे हम यहां  गौर  कर रहे हैं कि  दोनों टीमें कैसी प्लेइंग  इलेवन उतार सकती है।श्रेयस  अय्यर की अगुवाई  वाली कोलकाता नाइटराइडर्स शानदार फॉर्म में है ।उसने अपने पहले मैच में चेन्नई को मात दी थी,  लेकिन इसके बाद    आरसीबी के हाथों  हार मिली।  हालांकि इसके बाद वापसी करते हुए केकेआर  ने  पंजाब और मुंबई   को हराया ।लेकिन पिछले तीन मैचों में  केकेआर ने संघर्ष किया और लगातार हार मिलीं।

IPL2022 दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant का हाईवोल्टेज ड्रामा, अंपायर से लिया पंगा, देखें VIDEO
 

कोलकाता ने इस सीजन 7 में से तीन मैच जीते हैं और 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा ।केकेआर के छह अंक हैं। दूसरी  ओर गुजरात की बात जाए तो टीम ने कई रोमांचक मैच जीते हैं , जिसमें पिछला मैच भी शामिल रहा है। राशिद खान की कप्तानी में टीम ने चेन्नई  सुपरकिंग्स को 1 गेंद शेष रहते हुए हराया था।

IPL 2022  राजस्थान ने दिल्ली को मात देकर Points Table में किया बड़ा उलटफेर
 

हार्दिक  पांड्या पिछले मैच में  चोटिल होने की वजह से नहीं खेले थे। गुजरात ने अभी  छह मैच खेले हैंऔर   5  पांच जीते हैं, टीम के    दस अंक हैं। गुजरात टाइटंस की निगाहें अब जीत के साथ  प्लेऑफ की दावेदारी और मजबूत  करने पर  निगाहें रहने वाली हैं।ऐसे में यह देखने दिलस्प होगा कि  गुजरात  अपनी लय कायम रख पाती है या नहीं। माना जा रहा है  कि  केकेआर के सामने  गुजरात टाइटंस  बड़ीचुनौती बन सकती है।
MATCH PREVIEW: यहां जानिए KKR vs GT मैच से जुड़ी हर जानकारी, पिच-मौसम समेत प्लेइंग-XI का भी हाल


कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 (संभावित) – एरोन फिंच, सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैस्कन, शिवम् मावि, पैट कमिंस, उमेश यादव, अनुकूल रॉय

गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11 (संभावित) – रिधिमान साहा, शुबमन गिल, हार्दिक पांड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल

Share this story