IPL 2022, PBKS vs GT गुजरात के खिलाफ मैच से पहले Wasim Jaffer ने लिए पंजाब किंग्स के मजे, शेयर किया VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में आज पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होने वाला है। मुकाबले में पंजाब की टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग इलेवन चुनने की रहने वाली है। पंजाब के सामने सबसे बड़ा सिरदर्द 4 विदेशी खिलाड़ियों को चुनने का होगा। पिछले मैच में मयंक अग्रवाल की अगुवाई पंजाब किंग्स ने राजपक्षे, ओडियन स्मिथ , कगिसो रबाडा और लियाम लिविंग स्टोन को मौका दिया था ।
PBKS vs GT Dream 11 Team आपको जिता सकती है ये टीम, जानें किन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव

शुरुआती मैचों में इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया । पर अब पंजाब किंग्स की टीम में जॉनी बेयरस्टो की एंट्री हुई है, ऐसे में सवाल है कि जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग इलेवन में कहां फिट किया जाएगा। जॉनी बेयरस्टो बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं और तेज तेर्रार पारी के लिए जाने जाते हैं। पिछले सीजन में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग की थी।
IPL 2022 जानिए PBKS vs GT मैच को मोबाइल पर किस तरह देख सकते हैं LIVE

वैसे इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने मजेदार वीडियो शेयर किया है। दरअसल वसीम जाफर ने बॉलीवुड फिल्म हेराफेरी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर ओम पूरी समेत बाकी लोग टैक्सी में बैठे की कोशिश कर रहे हैं। मगर टैक्सी में जगह ना होने की वजह से कोी एक बार ही रह जाता है।
IPL 2022 युवा बल्लेबाज Ayush Badoni ने किया ऐसा कुछ, फैंस को विराट- धोनी की आई याद, देखें VIDEO

वसीम जाफर का वीडियो फैंस को भी काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो शेयर करते हुए वसीम जाफर ने लिखा, पंजाब किंग्स, रबाडा, बेयरस्टो , लिविंगस्टोन, राजपक्षे और ओडियन स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में फिट करते हुए। वसीम जाफर का नाता भी पंजाब किंग्स से रहा है। वह पिछले सीजन तक इस टीम के सहायक कोच की सेवाएं दे चुके हैं।

PBKS trying to fit Bairstow, Rabada, Livingstone, Rajapaksa and Odean Smith into the XI 😄 #PBKSvGT #IPL2022 pic.twitter.com/k0PQkYNhJ6
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 8, 2022

