Samachar Nama
×

IPL 2022 जानिए PBKS vs GT मैच को मोबाइल पर किस तरह देख सकते हैं  LIVE

gt

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल 2022 में  16 वें  मैच  के तहत  8 अप्रैल को   पंजाब किंग्स  का सामना   लखनऊ सुपरजायंट्स से  होने    वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला    मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से  खेला जाएगा। मुकाबले में टॉस करीब  आधे घंटे पहले हो जाएगा। बता दें कि आईपीएल के सभी मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क  चैनलों पर देख सकते हैं।  हिंदी - अंग्रेजी समेत तमाम भारतीय  भाषाओं में मैच का प्रसारण किया  जाएगा।

IPL 2022 युवा बल्लेबाज Ayush Badoni ने किया ऐसा कुछ, फैंस को विराट- धोनी की आई याद, देखें VIDEO

gt pbks--1.JPG

बता दें कि   पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस  के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगी। मोबाइल पर मैच देखने के लिए  डिज्नी  का ऐप  मोबाइल में इंस्टाल करना होगा। बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत  हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है ।

IPL 2022 DC vs LSG हार के बाद दिल्ली के कप्तान  ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, हुआ लाखों का नुकसान

gt pbks--1.JPG

गुजरात ने अपने पहले मैच में लखनऊ  सुपरजायंट्स को  5 विकेट से मात दी थी, हीं पंजाब  दिल्ली को   14 रनों से हराया ।  गुजरात की निगाहें अब अपनी लय को बरकरार रखने पर होंगी।  पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उसने  अपने पहले मैच के तहत  आरसीबी को 5  विकेट से मात दी  जिसके बाद उससे केकेआर से  6 विकेट से हार मिली ।

  IPL 2022 PBKS vs GT  जानिए पंजाब और गुजरात के मैच के लिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल 

IPL 2022 PBKS VS GT---1111.JPG

इसके बाद टीम ने    सीएसके  को 54  रनों से हराया।मयंक अग्रवाल की  कप्तानी वाली    पंजाब की  निगाहें     भी जीत पर रहने वाली हैं। बता दें कि आईपीएल में  पहला मौका जब मयंक अग्रवाल और हार्दिक  पांड्या कप्तानी कर रहे हैं।पंजाब की टीम न अब तक  खिताब नहीं जीता है, और  गुजरात टाइटंस तो अपना पहला ही सीजन खेल रही है।

IPL 2022 PBKS VS GT---1111.JPG

Share this story