Samachar Nama
×

PBKS vs GT Dream 11 Team आपको जिता सकती है ये टीम, जानें किन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव

PBKS  VS GT

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में   16 वें मैच के तहत  पंजाब किंग्स का सामना    गुजरात टाइटंस से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। मौजूदा सीजन में अब तक गुजरात टाइटंस   अजेय है और वह  अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं पंजाब किंग्स  की टीम भी लय में  ही है ।

IPL 2022 जानिए PBKS vs GT मैच को मोबाइल पर किस तरह देख सकते हैं  LIVE

IPL 2022 PBKS vs GT: क्या होंगी दोनों टीमों की मैच में ओपनिंग जोड़ी, मिल सकता है शुभमन गिल को नया पार्टनर

दोनों टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं जो  दमदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।  आज के मुकाबले में शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं उपकप्तान  के लिए  आप हार्दिक पांड्या को ले  सकते हैं वे अब  गेंदबाजी भी कर रहे हैं।शुभमन गिल  गुजरात के लिए ओपनिंग कर रहे हैं।

IPL 2022 युवा बल्लेबाज Ayush Badoni ने किया ऐसा कुछ, फैंस को विराट- धोनी की आई याद, देखें VIDEO

IPL 2022 PBKS vs GT: क्या होंगी दोनों टीमों की मैच में ओपनिंग जोड़ी, मिल सकता है शुभमन गिल को नया पार्टनर

वह  ऐसे बल्लेबाज हैं जो  बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्हें  कप्तान बनाया जाना  फायदेमंद हो सकता है।   हार्दिक पांड्या एक   घातक   ऑलराउंडर हैं  और उन्हें उपकप्तान बनाया जाना भी सही रहेगा।  इसके अलावा  विकेटकीपर बल्लेबाजों के रूप में जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा को शामिल कर सकते हैं ।

IPL 2022 DC vs LSG हार के बाद दिल्ली के कप्तान  ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, हुआ लाखों का नुकसान

IPL 2022 GT vs PBKS: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं हार्दिक पांड्या, गुजरात टाइटंस में होगा बदलाव?

बल्लेबाजों के रूप में  शिखर धवन, मयंक अग्रवाल और अभिनव मनोहर   को   रख सकते  हैं।वहीं   ऑलराउंडरों में  लियामलिविंगस्टोन  , हार्दिक पांड्या   का चयन कर सकते हैं।इसके अलावा गेंदबाजों में  मोहम्मद शमी, कगिसो रबाडा और लॉकी फर्ग्यूसन   को रखा जा सकता है।मौजूदा सीजन के तहत  गुजरात टाइटंस  4 अंक के साथ चौथे स्थान पर  मौजूद है। पंजाब किंग्स 4 अंक के साथ पांचवें स्थान  मौजूद है। पंजाब और गुजरात जीत के साथ  दो अर्जित करके   अंक तालिका में अपनी स्थिति में  सुधार करना चाहेंगी।

gt vs ;sg==11

आज के मैच में ये हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
कप्तान  - शुभमन गिल
उपकप्तान - हार्दिक पांड्या 
विकेट कीपर : जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा
बल्लेबाज : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर
आलराउंडर : लियाम लिविंगस्टोन, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज : मोहम्म्द शमी, कगिसो रबाडा, लॉकी फर्ग्यूसन
 

Share this story