Samachar Nama
×

IPL 2022 RR vs GT Highlights इन बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा, मैच में जड़े जबरदस्त चौके, देखें VIDEO

i000

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली । बीते दिन खेले गए इस मैच में   गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को  37 रनों से मात देने का काम किया । वैसे हम यहां बात रहे हैं कि राजस्थान और गुजरात के मैच में किन बल्लेबाजों ने जबरदस्त चौके जड़ने का  काम किया। गुजरात के  कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के लिए  नाबाद 87 रन की पारी खेली ।

IPL 2022 RR vs GT Highlights गुजरात ने राजस्थान को 37 रनों से दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
 


IPL 2022 RR vs GT --1-11111100--111.JPG

हार्दिक पांड्या ने अपनी इस पारी में  जबरदस्त  8 चौके लगाए। वहीं डेविड मिलर ने  31 रन की पारी में  5 चौके और अभिनव मनोहर ने   43 रन की पारी में  4 चौके लगाए। वहीं मैथ्यू वेड के बल्ले से        3 चौके और शुभमन गिल के  बल्ले से दो चौके निकले ।

IPL 2022 टीम को मिली हार लेकिन इस युवा बल्लेबाज को Sachin Tendulkar से मिला खास पुरस्कार 

IPL 2022 RR vs GT --1-11111100--111.JPG

दूसरी  ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए  सबसे बड़ी पारी जोस बटलर ने खेली । उन्होंने  अपनी 54 रन की पारी में शानदार  8 चौके लगाए।  इसके अलावा शिमरोन हेटमायर   के बल्ले से दो चौके । वहीं रियान पराग और जिमी नीशम के बल्ले से एक-एक चौका निकला।

IPL 2022 से बाहर होने के साथ ही  T20 WC 2022 भी नहीं खेल पाएगा ये स्टार गेंदबाज 

IPL 2022 RR vs GT --1-11111100--111.JPG

मुकाबले  की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में  4 विकेट पर 192 रन बनाने का काम किया। वहीं इसके जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में  9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी।गुजरात टाइटंस  ने जीत के साथ दो अंक अर्जित किए हैं और  वह   8 अंक के साथ प्वाइंट्स  टेबल में टॉप  पर पहुंच गई है।

IPL 2022 RR vs GT --1-11111100--111.JPG

IPL 2022 RR vs GT Highlights इन बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा, मैच में जड़े जबरदस्त चौके, देखें VIDEO
 


 

Share this story