IPL 2022 टीम को मिली हार लेकिन इस युवा बल्लेबाज को Sachin Tendulkar से मिला खास पुरस्कार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है । रोहित शर्मा की टीम को बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा ।पंजाब के खिलाफ मुंबई को भले ही हार मिली लेकिन टीम के एक युवा बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियों बटोरी हैं। जूनियर डीविलियर्स कहे जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया ।
IPL 2022 से बाहर होने के साथ ही T20 WC 2022 भी नहीं खेल पाएगा ये स्टार गेंदबाज

उन्होंने पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर राहुल चाहर के ओवर में चार गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने पंजाब के खिलाफ 196 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की । डेवाल्ड ब्रेविस को शानदार प्रदर्शन की वजह से अपने आइडल सचिन तेंदुलकर से खाश पुरस्कार मिला ।
Virat Kohli दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, इस दिग्गज बनाई अपनी टॉप-5 की लिस्ट

बता दें मुंबई इंडियंस के मेंटोर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें इस पारी के लिए मुंबई इंडियंस का प्लेयर ऑफ द मैच चुना और ड्रेसिंग रूम में इस 18 साल के बल्लेबाज को बैज लगाया। दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपए में खरीदा था।
Breaking IPL 2022 RR vs GT Live राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

बता दें कि बेबी एबी कहे जाने वाले ब्रेविस ने आईपीएल 2022 में अब तक 3 मैच खेले हैं इसमें उन्होंने 86 रन बनाए हैं।ब्रेविस ने केकेआर के खिलाफ मैच से आईपीएल डेब्यू किया था । उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 19 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 29 रन बनाए थे। डेवाल्ड ब्रेविस अपने प्रदर्शन से अब तक प्रभावित अब तक किया है। ब्रेविस ने यह साबित किया है कि मुंबई ने उन पर सही दांव लगाया।

Dewald's 🔥 knock rewarded him with the POTM badge from Sachin 🏅👏#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #MIvPBKS @sachin_rt MI TV pic.twitter.com/5cUHPLDYzY
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 14, 2022

