Samachar Nama
×

 Breaking IPL 2022 RR vs GT Live  राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

RR VS GT

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  गुरुवार को   राजस्थान रॉयल्स का सामना  गुजरात  टाइटंस से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच   मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में  मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबला 7.30 बजे से  खेला जा रहा है। मैच में टॉस  7 बजे हुआ , जहां  राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना  चुना है।ऐसे में गुजरात टाइटंस  को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।  

क्या Mumbai Indians इस बार दोहरा पाएगी IPL 2014 का इतिहास, जानिए तब क्या हुआ था
 


IPL 2022 GT vs RR 00--11-1-1-11

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कि निगाहें बड़ा स्कोर  खड़ा करने पर रहने वाली हैं।  बता दें कि    मौजूदा  सीजन  में दोनों टीमों का जबरदस्त  प्रदर्शन रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम   जहां अब तक 4 मैच में तीन जीत के साथ     अंक तालिका में पहले पायदान पर  है।

IPL 2022 GT vs RR मैच के लिए ये है सबसे धाकड़ ड्रीम 11 टीम,  जानें किसे बनाए कप्तान

IPL 2022, RR vs GT 111111111

वहीं     गुजरात टाइटंस  भी चार मैच में   तीन जीत और एक हार के साथ पांचवें पायदान पर है। दोनों   टीमों के बीच नेट रन रेट का अंतर है।  अब राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेगी। मुकाबले में  राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में है, वहीं  गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं । बता दें कि     इस  वक्त राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज   शानदार फॉर्म में हैं ।

IPL 2022 RR vs GT जानिए कब- कहां और किस चैनल पर राजस्थान और गुजरात के मैच का देख सकते हैं लाइव प्रसारण

IPL 2022 RR vs GT: हार्दिक के गुजरात को इन 11 खिलाड़ियों के साथ रोकना चाहेगी RR, 2 अंक लेकर पहले नंबर पर रहना चाहेगी बरकरार

पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं  गुजरात के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ।राजस्थान रॉयल्स  के गेंदबाजों और  गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।कौन किस पर भारी पड़ता है यह देखना दिलचस्प रहने वाला है। वैसे तो दोनों टीमों की निगाहें जीत पर रहने वाली हैं।

IPL 2022 RR vs GT: हार्दिक के गुजरात को इन 11 खिलाड़ियों के साथ रोकना चाहेगी RR, 2 अंक लेकर पहले नंबर पर रहना चाहेगी बरकरार

Share this story