Samachar Nama
×

IPL 2022 GT vs RR मैच के लिए ये है सबसे धाकड़ ड्रीम 11 टीम,  जानें किसे बनाए कप्तान
 

IPL 2022 GT vs RR 00--11-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  में एक बहुत खास मैच  आज राजस्थान रॉयल्स और  गुजरात टाइटंस  के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में  शाम  7.30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि  गुजरात टाइटंस का आईपीएल में डेब्यू सीजन है ।इसलिए दोनों टीमों के  बीच मैदान पर पहली बार भिड़ंत होने जा रही है।

IPL 2022 RR vs GT जानिए कब- कहां और किस चैनल पर राजस्थान और गुजरात के मैच का देख सकते हैं लाइव प्रसारण
 

IPL 2022 GT vs RR 00--11-1-1-11

वैसे आपको बता दें कि   राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का  आईपीएल में अब तक  अच्छा प्रदर्शन रहा है।राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स  टेबल में टॉप पर  काबिज है ।वहीं  गुजरात टाइटंस की  टीम  ज्यादा पीछे नहीं है  और वह पांचवें  नंबर पर    मौजूद  है। आपको बता दें कि  राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इस सीजन में     चार मैच खेले हैं, जिसमें से  एक टीम  को एक मैच में हार मिली है, वहीं तीन मैच  टीम जीतने में सफल रही है।

IPL 2022, RR vs GT राजस्थान-गुजरात में से कौन पड़ सकता है किस पर भारी, देखें दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड्स
 

IPL 2022 GT vs RR 00--11-1-1-11

वहीं गुजरात टाइटंस की टीम  ने भी चार  ही मैच खेले हैं  और इसमें तीन जीत और  एक हार टीम के खाते में है ।वैसे राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के  अंक तालिका में बराबर    अंक हैं लेकिन  दोनों टीमों के स्थानों में परिवर्तन है। वैसे हम  यहां राजस्थान और गुजरात के  मैच को  लेकर  ड्रीम इलेवन और फैंटेसी इलेवन टीम को लेकर  सुझाव दे रहे हैं।

IPL 2022, RR vs GT राजस्थान की भिड़ंत होगी गुजरात से, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

IPL 2022 GT vs RR 00--11-1-1-11

आज  मैच के लिए परफेक्ट  ड्रीम इलेवन टीम की बात की जाए तो  देवदत्त पडिक्कल को कप्तान बना सकते हैं।   पडिक्कल  राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं उपकप्तान गुजरात के  शुभमन गिल को बनाया जा सकता है।विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में   संजू  सैमसन को चुन सकते हैं।इसके अलावा  बल्लेबाजों में ​शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, साई सुदर्शन रखा जा सकता है। वहीं  ऑलराउंडर में  हार्दिक पांड्या को चुनना सही रहेगा। वहीं गेंदबाजों के रूप में ट्रेंट बोल्ट  युजवेंद्र चहल , मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान को चुन सकते हैं।
 

IPL 2022 GT vs RR 00--11-1-1-11

जीटी बनाम आरआर में क्या हो आपकी ड्रीम 11 टीम 

कप्तान: देवदत्त पडिक्कल 
उपकप्तान : शुभमन गिल 
विकेट कीपर : मैथ्यू वेड, संजू सैमसन
बल्लेबाज : ​शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, साई सुदर्शन
आलाराउंडर : हार्दिक पांड्या
गेंदबाज : युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान
 

Share this story