क्या Mumbai Indians इस बार दोहरा पाएगी IPL 2014 का इतिहास, जानिए तब क्या हुआ था
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरा सपना साबित हो रहा है। मुंबई इंडियंस को मौजूदा सीजन के शुरुआती पांच मैच में हार मिल चुकी है । रोहित शर्मा की टीम अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी। लगातार हार के बाद माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल होगा।
IPL 2022 GT vs RR मैच के लिए ये है सबसे धाकड़ ड्रीम 11 टीम, जानें किसे बनाए कप्तान

वैसे फैंस को यह जानकार खुशी होगी कि मुंबई इंडियंस इससे पहले सीजन भी लगातार पांच मैच एक सीजन में हारकर खिताब जीत सकती है। बता दें कि मुंबई इंडिंयस ने 2013 में अपना पहला खिताब जीता था । अगले साल खिताब का बचा करने उतरी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही थी । टीम ने सीजन के पहले 5 मैच गंवा दिए थे । इसके बाद रोहित एंड कंपनी ने हार नहीं मानी थी । अगले 9 मैचों में से 7 मुकाबले जीतकर टीम ने प्लेऑफ का टिकट कटाया था ।
हालांकि टीम खिताब का बचाव नहीं कर सकी थी और एलिमिनेटर मैच मे चेन्नई से उसे हार मिली थी।यही नहीं आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस सीजन के पहले 4 मैच हारी थी। पर इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए 10 में से 7 मैच जीते थे ।हालांकि प्लेऑफ में वह नहीं पहुंच सकी थी।
2015 में भी मुंबई की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने पहले चार मैच हारे थे लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए दूसरी बार खिताब जीता था।मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जो आईपीएल के एक सीजन में 4-4 मैच और एक बार 5 मैच हारने के बाद वापसी कर चुकी है । यही यह दर्शाता है कि टीम कमबैक करना जानती है ।एक बार फिर करके दिखा सकती है।




