Samachar Nama
×

IPL 2022 से बाहर होने के साथ ही  T20 WC 2022 में भी नहीं खेल पाएगा ये स्टार गेंदबाज 

deepak chahar

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर  अपनी चोट की वजह से  आईपीएल 2022 में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।    दीपक चाहर   फिलहल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और रिहैब पूरा कर रहे हैं।   ख़बरें  पहले यह रहीं थी दीपक चाहर  आईपीएल 2022 से बाहर  होंगे ।

 Virat Kohli दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, इस दिग्गज बनाई अपनी टॉप-5 की लिस्ट
 


Deepak Chahar IPL

वहीं  अब ख़बर है कि  दीपक चाहर आईपीएल के साथ-साथ इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप 2022 से भी बाहर हो सकते हैं। ख़बरों की माने तो दीपक चाहर   बैक की दिक्कत से जूझ रहे हैं जिसका स्कैन कराया गया है और ऐसा पता चला है कि वह आने वाले  चार महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं ।

 Breaking IPL 2022 RR vs GT Live  राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

Deepak Chahar IPL

इस साल फरवरी में भारत और वेस्टइंडीज की टी 20 सीरीज के दौरान दीपक चाहर को चोट लगी थी ।दीपक चाहर के पैर में चोट लगी थी।  इस चोट के बाद  वह रिहैब पर चले गए , पर इस  दौरान वह फिट होने लगे थे । चहर ने गेंदबाजी भी शुरु कर दी थी लेकिन इस दौरान उन्हें पीठ में चोट आ गई। पीठ में दीपक चाहर की चोट गंभीर है और इसलिए वह करीब  चार महीने के लिए क्रिकेट  से  दूर हो सकते हैं।

क्या Mumbai Indians इस बार दोहरा पाएगी IPL 2014 का इतिहास, जानिए तब क्या हुआ था

deepak chahar

 बता दें कि   दीपक चाहर पर आईपीएल 2022 के लिए  चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ा  पैसा निवेश किया । चेन्नई सुपरकिंग्स ने  दीपक चाहर को  14 करोड़ में रुपए में खरीदा  था।दीपक चाहर ने एक भी मैच   इस सीजन में नहीं खेला है और ऐसे में उन्हें एक भी पैसा आईपीएल से नहीं मिलेगा। अगर वह टी 20  विश्व कप भी नहीं खेलते हैं तो तेज गेंदबाज  के लिए  यह बड़ा झटका होगा।

deepak chahar

Share this story

Tags