IPL 2022 RR vs GT Highlights गुजरात ने राजस्थान को 37 रनों से दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में बीते दिन 24 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई । डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत गुजरात टाइटंस ने 37 रनों से जीत दर्ज करने का काम किया। राजस्थान के खिलाफ गुजरात की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया ।
IPL 2022 टीम को मिली हार लेकिन इस युवा बल्लेबाज को Sachin Tendulkar से मिला खास पुरस्कार

हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की ।गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाने का काम किया। टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए।उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा टीम के लिए अभिनव मनोहर ने 28 गेंदों में 43 रन की पारी खेली । डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए।
IPL 2022 से बाहर होने के साथ ही T20 WC 2022 भी नहीं खेल पाएगा ये स्टार गेंदबाज

वहीं मैथ्यू वेड ने 12 और शुभमन गिल ने 13 रन बनाए। दूसरी ओर राजस्थान के लिए कुलदीप सेन, राहुल चाहर और रियान पराग ने 1-1 विकेट लिया। वहीं इसके जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बना सकी ।
Virat Kohli दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, इस दिग्गज बनाई अपनी टॉप-5 की लिस्ट

राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 24 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली।उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं शिमरोन हेटमायर ने 17 गेंदों में 29 रन बनाए। इसके अलाव रियान पराग ने 18, जिमी नीशम ने 17 और कप्तान संजू सैमसन ने 11 रन की पारी खेली। दूसरी ओर गुजरात की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। गुजरात टाइटंस के लिए यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3 विकेट लिए।वहीं मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया।

गुजरात ने राजस्थान को 37 रनों से दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
That's that from Match 24.@gujarat_titans win by 37 runs and now sit atop the #TATAIPL Points Table.
Scorecard - https://t.co/yM9yMibDVf #RRvGT #TATAIPL pic.twitter.com/tyce9OyqJa
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
Match Report - Hardik Pandya excelled in all three departments as the Gujarat Titans skipper steered the team to the top of the table with a 37-run victory - by @mihirlee_58
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
READ - https://t.co/RdZjPbRfbn #TATAIPL #RRvGT pic.twitter.com/AfSLaR8Ydc

