Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB vs RR Highlights राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रनों से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
 

rcb vs rr--11

क्रिकेट न्यूज  डेस्क।। आईपीएल  2022 में बीते दिन आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली । पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने बैंगलोर को     29 रनों से मात देने का काम किया।   मैच में   आरसीबी ने टॉस जीतकर  राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया । राजस्थान रॉयल्स ने    पहले खेलते हुए 20 ओवर   में 8 विकेट पर 144 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए   रियान  पराग ने    जुझारू  पारी  खेली ।

IPL 2022 RCB ने Virat Kohli को लेकर लिया बड़ा फैसला, जानकर फैंस होंगे खुश
 

Ashwini Arora

उन्होंने मुश्किल वक्त में टीम के लिए  31 गेंदों में  3 चौके और   4 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए।  वहीं   कप्तान संजू सैमसन ने  21 गेंदों में  एक चौके और तीन छक्के  की मदद से 27 रन की पारी  खेली। वहीं आर अश्विन ने 9  गेंदों में  17 रन बनाए और डेरल मिशेल ने  24 गेंदों में 16 रन की पारी खेली।

IPL 2022 सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट लेने वाली हैं ये दो टीमें, इनके लिए बंद हुए दरवाजे
 

Ashwini Arora

दूसरी ओर  आरसीबी के लिए   गेंदबाजों  ने तो  अच्छा  ही प्रदर्शन किया । आरसीबी के लिए    मोहम्मद सिराज, जोश  हेजलवुड और  वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए।   हर्षल पटेल  ने  एक विकेट चटकाया। दूसरी ओर  आर अश्विन    ने  19.3 ओवर में  10 विकेट पर 115 रन  बनाए और वह जीत का लक्ष्य  हासिल नहीं कर सकी।

Breaking IPL 2022 RCB vs RR Live बैंगलोर ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

Ashwini Arora

इस सीजन में पहली बार ओपनिंग करने उतरी   आरसीबी के लिए विराट कोहली फिर फ्लॉप साबित हुए। विराट कोहली ने 10 गेंदों में 9 रन बनाए। कप्तान फाफ डुप्लेसी भी कमाल नहीं कर सके और 21 गेंदों में 23 रन की पारी  खेल सके। इसके अलावा  शाहबाज अहमद ने 17, वानिंदु हसरंगा ने  18 और रजत पाटीदार ने 16 रन की पारी खेली। दूसरी ओर  ओर  राजस्थान  रॉयल्स के गेंदबाजोंने  अच्छा प्रदर्शन किया। कुलदीप सेन ने   4 विकेट लिए। वहीं   आर अश्विन ने 3 विकेट चटकाए और प्रसिद्ध कृष्णा को दो विकेट मिले। 
Ashwini Arora

IPL 2022 RCB vs RR Highlights राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रनों से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

 


 

Share this story