Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 RCB vs RR Live बैंगलोर ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2022 RCB vs RR-1-11`11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 39 वें  मैच में   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत राजस्थान रॉयल से हो रही है। दोनों टीमें  पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने -सामने हैं। ख़बर लिखे जाने तक मैच में टॉस हो चुका था जहां आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।ऐसे में  राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।  संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स पहले खेलते हुए  बड़ा  स्कोर खड़ा करना चाहेगी।

Breaking IPL 2022 RCB vs RR Live  बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 
 


IPL 2022 RCB vs RR-1-11

राजस्थान रॉयल्स के  पास  बेहतरीन गेंदबाज हैं जिनकी मदद से बड़े स्कोर का भी बचाव किया जा सकता है।वहीं   राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज  जोस बटलर इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मौजूदा सीजन के तहत  राजस्थान रॉयल्स    10 अंक के साथ    अंक तालिका में तीसरे  नंबर पर हैं।

जानिए  क्यों आगबबूला हुईं  Ms Dhoni की पत्नी साक्षी, सरकार पर उठाए सवाल

IPL 2022: जानिए कैसे रहेगा RCB vs RR मैच में मौसम का मिजाज, किसका हक में झुकेगा पिच?

वहीं आरसीबी भी  10 अंक के साथ    पांचवें स्थान पर है।आईपीएल में जब भी   बैंगलोर और राजस्थान आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच बड़ी  भिड़ंत देखने को मिलती है। आईपीएल के इतिहास में अब तक       बैंगलोर और पंजाब के बीच      25 बार आमना-सामना हुआ है।

IPL 2022 बैंगलोर के लिए बड़ा खतरा बनेगा राजस्थान का यह धाकड़ बल्लेबाज, ये बड़ी वजह

RCB VS SRH-111

इन मैचों में से      आरसीबी ने 13 मैचों के तहत तो वहीं   राजस्थान रॉयल्स ने  10 मैचो में जीत हासिल  की  हुई है । दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका।आईपीएल के पिछले 5 मैचों में जब भी   दोनों  टीमें आमने -सामे हुई हैं तो हमेशा जीत  आरसीबी के खाते में   ही गई है । इससीजन जब  5 अप्रैल को  दोनों टीमें आमने -सामने हुई थीं तो आरसीबी को 4 विकेट से जीत मिली थी।आज के मैचके तहत  भी दोनों टीमों केबीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है।

lsg vs rcb----11111111111.JPG

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (c), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (w), हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

Share this story