Samachar Nama
×

IPL 2022 सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट लेने वाली हैं ये दो टीमें, इनके लिए बंद हुए दरवाजे

ipl

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 अपना आधा सफर तय कर चुका है । टूर्नामेंट  में अब तक कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया । वैसे दो ऐसी टीमें भी नजर आ रही हैं जो सबसे पहले  प्लेऑफ का टिकट  हासिल कर सकती हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस  शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Breaking IPL 2022 RCB vs RR Live बैंगलोर ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2022 KKR VS GT--1111111111

   इस सीजन में टीम ने   7 में से   5 मैच जीते हैं । हार्दिक पांड्या ने   शानदार कप्तानी  करके दिखाई और   टूर्नामेंट में    ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या  ने अपनी टीम के लिए  जलवा  दिखाते हुए  7 मैचों में  295 रन बनाए हैं । टीम के पास शुभमन गिल जैसा धाकड़़ ओपनर हैं।मध्यक्रम में टीम के पास डेविड मिलर  और अभिनव मनोहर जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं ।  इसके अलावा गेंदबाजी विभाग भी टीम का  काफी मजबूत है। मोहम्मद शमी और राशिद खान जैसे  गेंदबाज हैं।

Breaking IPL 2022 RCB vs RR Live  बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

IPL 2022 GT vs CSK Highlights:राशिद खान का फैसला हुआ अंपायर के फैसले पर हावी, पहला DRS साबित हुआ सही देखें VIDEO

ऐसे में माना जा सकता है कि    गुजरात की टीम प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बना सकती है। दूसरी  टीम  सरनाइजर्स हैदराबाद है जो  प्लेऑफ का टिक्ट ले  सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद  का  आईपीएल 2022 में बहुत  ही खराब शुरुआत रही और टीम को लगातार दो मैचों में  हार का सामना  करना पड़ा ।

जानिए  क्यों आगबबूला हुईं  Ms Dhoni की पत्नी साक्षी, सरकार पर उठाए सवाल

IPL 2022: जीत का चौका लगाकर टॉप-4 में दी SRH ने दस्तक, POINTS TABLE में CSK का बेड़ा गर्क

लेकिन  उसके बाद  केन विलियमसन की अगुवाई   में हैदराबाद  ने धमाकेदार  वापसी करते हुए अगले  5 मैचों में जीत दर्ज की है । हैदराबाद  की गेंदबाजी बहुत  ही ज्यादा  मजबूत है ।उनके पास  उमरान मलिक और अब्दुल समद और टी नटराजन जैसे  गेंदबाज हैं ।वहीं डेथ ओवर्स  के लिए उनके पास  भुवनेश्वर कुमार और रोमारिया शेफर्ड हैं । हैदराबाद  भी प्लेऑफ में  जगह बनाने की सबसे बड़ी दावेदार है। मुंबई इंडियंस  लगातार आठ मैच हार चुकी है और उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो चुके हैं। वहीं सीएसके पर भी  प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

 IPL 2022 PBKS vs SRH Highlights: ओडियन स्मिथ हुए पंजाब की हार के बाद फैंस के गुस्से का शिकार, कहा-  “इसे टीम से बाहर निकाल दो”

Share this story