IPL 2022 RCB ने Virat Kohli को लेकर लिया बड़ा फैसला, जानकर फैंस होंगे खुश
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लेकर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बड़ा फैसला लिया है। आरसीबी की टीम मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहम मैच खेल रही है। आरसीबी ने विराट कोहली के कंधों पर अब बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।
IPL 2022 सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट लेने वाली हैं ये दो टीमें, इनके लिए बंद हुए दरवाजे

कप्तान फाफ डुप्लेसी ने विराट कोहली को लेकर बड़ा ऐलान किया है। डु्प्लेसी ने अब विराट कोहली को नई जिम्मेदारी दी है। विराट कोहली अब आरसीबी के लिए मौजूदा सीजन में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। मुकाबले में टॉस के बाद बात करते हुए कप्तान फाफ ने कहा कि विराट टॉप पर जा रहे हैं।हम चाहते हैं कि वह शीर्ष पर जाएं, हम असली विराट को खेलते हुए देखना चाहते हैं। बता दें कि विराट कोहली इसे पहले नंबर तीन पर खेल रहे थे। विराट कोहली आईपीएल के सफल बल्लेबाज हैं ।
Breaking IPL 2022 RCB vs RR Live बैंगलोर ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड उनके नाम है। विराट कोहली ने साल 2016 के आईपीएल में 16 मैचों में 973 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल ते । विराट कोहली ने उस सीजन में आरसीबी के लिए ओपनिंग की थी।
Breaking IPL 2022 RCB vs RR Live बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

माना जा रहा है कि विराट कोहली बतौर ओपनर एक बार फिर आरसीबी के लिए अहम साबित हो सकते हैं। विराट कोहली की खराब फॉर्म से आरसीबी को काफी नुकसान हो रहा है। बैंगलोर चाहेगीकि विराट कोहली अपने पुराने अवतार में नजर आए।गौरतलब हो कि विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह बड़ी पारी खेलने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।


