क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों के आगे पंजाब किंग्स की टीम महज 115 रनों पर जाकर ही ढेर हो गई। पंजाब किंग्स का इतना बुरा हाल रहा है कि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और इस वजह से सोशल मीडिया पर पंजाब का मजाक भी जमकर उड़ा है।
IPL 2022 Rishabh Pan ने लपका Shikhar Dhawan का हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 115 रन ही बना सकी । पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी 32 रन की पारी जितेश शर्मा ने खेली ।वहीं मयंक अग्रवाल ने 24 रनों की पारी का योगदान दिया।इसके अलावा शाहरुख खान और राहुल चाहर 12-12 रन बना सके। दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्पिनरों ने कमाल का किया प्रदर्शन किया । खलील अहमद, कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
IPL 2022 David Warner और Rishabh Pant ने पुष्पा स्टाइल में मनाया जीत का जश्न, देखें VIDEO

वहीं ललित यादव और खलील अहमद के खाते में भी 2-2 विकेट आए।इसके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान को एक विकेट मिला। दूसरी ओर 116 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने डेविड वॉर्नर की नाबाद 60रन और पृथ्वी शॉ की 41 रन की पारी के दम पर 10.3 ओवर में महज एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
IPL 2022 तूफानी जीत के साथ दिल्ली को Point Table में हुआ जबरदस्त फायदा, जानें बाकी टीमें कहां

बल्लेबाजों के साथ-साथ पंजाब के गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके । इसलिए दिल्ली को आसानी से जीत मिली है।मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम जैसे प्रदर्शन करके दिखाया, इसकी उम्मीद नहीं की गई थी। यही वजह रही कि पंजाब किंग्स के प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस भी नाखुश हैं। पंजाब किंग्स के सामने इस हार के बाद अब आगे चुनौती रहने वाली हैं।

Ab toh RCB bhi sudhar gyi
Punjab k good days kb aaenge 😭
— Dhawan & Bairstow Stan #KumbleOUT 🚩 (@GOATGabbar) April 20, 2022
#DCvPBKS #PBKSvsDC
Punjab Kings ki batting : pic.twitter.com/1cN2Fn6ReU
— Anonymous9726 (@Anonymous97261) April 20, 2022


