Samachar Nama
×

IPL 2022  Rishabh Pan ने लपका  Shikhar Dhawan का हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

dc vs pbks---11-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 में    32 वें मैच में  दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स आमने -सामने हुईं। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को  9 विकेट से जीत मिली। मुकाबले  में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने      पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का हैरतअंगेज कैच भी  लपका जिसका वीडियो   तेजी से वायरल  हो  रहा है।

IPL  के बीच फैंस को दिया झटका, Kieron Pollard ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
 


dc vs pbks---11-11

बता दें कि    दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी का तीसरा ओवर ललित यादव लेकर   आए। इस ओवर की चौथी  गेंद पर   शिखर धवन बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन    शिखर धवन  गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से किनारा लेकर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के दस्तानों में चली  गई।ऋषभ पंत के इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है।मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी के आगे  दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी बिखेरी हुई नजर आई ।

IPL 2022 David Warner और Rishabh Pant ने पुष्पा स्टाइल में मनाया जीत का जश्न, देखें VIDEO

dc vs pbks---11-11

शिखर धवन  दिल्ली के खिलाफ मैच में  फेल  हुए और सिर्फ  10 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए । इस दौरान  उन्होंने एक  चौका भी लगाया । कप्तान मयंक अग्रवाल भी कुछ  खास कमाल नहीं दिखा पाए और  24 रन बनाकर चलते बने ।जॉनी बेयरस्टो  9 रन  और लियाम लिविंगस्टोन ने 2 रन बनाए।

IPL  2022 तूफानी जीत के साथ दिल्ली को Point Table में हुआ जबरदस्त फायदा, जानें बाकी टीमें कहां 

dc vs pbks---11-11

दिल्ली के लिए गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया।अक्षर पटेल ने  चार ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं खलील  अहमद, कुलदीप यादव ने  भी दो-दो विकेट लिए और मुस्ताफिजुर को एक विकेट नसीब हुआ। दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीते के लिए  116 रनों का   आसान सा लक्ष्य था जिसे उसने  10.3 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल किया।

dc vs pbks---11-11


 

Share this story