IPL 2022 LSG vs RCB केएल राहुल के विकेट को लेकर देखने को मिला ड्रामा, आखिरी मौके पर DRS से हुआ फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। मुकाबले में लखनऊ को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के विकेट को लेकर ड्रामा देखने को मिला , जहां आखिरी मौके पर डीआरएस की बदौलत बैंगलोर को केएल राहुल का विकेट मिल सका।
IPL 2022 Kl Rahul ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, इस मामले में Virat को पछाड़ा

बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स की पारी के 8वें ओवर में हर्षल पटेल की लेग स्टंप्स से बाहर जाती गेंद पर केएल राहुल चूक गए और गेंद सीधा दिनेश कार्तिक के दस्तानों में चली गई ।इसके बाद आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी ने इस गेंद पर अपील नहीं की।
IPL 2022, RCB vs LSG के मैच में खराब अंपायरिंग पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

पर अचानक आरसीबी ने आखिरी सेंकेंड पर डीआरएस ले लिया और इस ड्रामे के बीच जब रिप्ले देखा गया तो गेंद केएल राहुल के बल्ले से को छूकर कार्तिक के दस्तानों में जाती दिखी, जिसके बाद राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा । केएल राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए। खुद को आउट देखकर केएल राहुल चौंक गए , वहीं कमेंटेटर और स्टेडियम में बैठे फैंस भी हैरान हुए।
IPL 2022 LSG vs RCB घातक गेंदबाज के ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने कर दी रनों की बरसात, देखें VIDEO

माना जा रहा है कि अगर केएल राहुल विकेट पर टिक जाते तो वह बैंगलोर के लिए मुसीबत बन सकते थे। मैच में जीत के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने 182 रनों का लक्ष्य था लेकिन कप्तान केएल रहुल के आउट होते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स बैखफुट पर आ गई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी केएल राहुल के रूप में बड़ा विकेट मिला। डेब्यू सीजन खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स को हार के साथ ही अंक तालिका में बड़ा झटका लगा है।

nullDRS - DK Review System pic.twitter.com/Liows5PruG
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 19, 2022

