Samachar Nama
×

IPL 2022 Kl Rahul ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम,  इस मामले में Virat को पछाड़ा

111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  लखनऊ सुपरजायंट्स को आरसीबी के  खिलाफ भले ही 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। पर  बीते दिन खेले गए इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल 2022 के  31 वें मैच में  रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने   24 गेंदों में 30 रन की पारी खेली ।  इस पारी के साथ ही वह टी  20  में सबसे तेज छह हजार रन बनाने वाले   भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

IPL 2022, RCB vs LSG के मैच में खराब अंपायरिंग पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

kl rahul--1-1-1-1-1-11-1-111111111111.JPG

केएल राहुल ने यहां    विराट कोहली को पीछे छोड़ने का काम किया।केएल राहुल  ने यह कारनामा  166 वीं पारी में किया और विराट कोहली ने    184 पारियों में   छह हजार रन पूरे किए थे। बता दें कि केएल राहुल ने अब तक 179 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने  43.52 की औसत से  6007 रन बनाए हैं ।टी 20 क्रिकेट में उनके नाम 50 अर्धशतक और  5 शतक  भी दर्ज हैं ।आईपीएल में भी  केएल राहुल काफी शानदार हैं।

IPL 2022 LSG vs RCB घातक गेंदबाज के ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने कर दी रनों की बरसात, देखें VIDEO 


kl rahul---1111111

उन्होंने लीग के 101 मैचों में 47.17 की औसत से   कुल 3538 रन बनाए हैं।केएल राहुल  आईपीएल में भी  3 शतक जड़ चुके हैं। इस सीजन की बात की जाए तो  7 मैचों में 44.17 की औसत से  265 रन बनाए हैं और एक शतक भी वह जड़ चुके हैं। 

RCB vs LSG मैदान पर आपा खो बैठा लखनऊ का ये बल्लेबाज,  बोल्ड होने पर अंपायर को दी गाली, देखें VIDEO

kl Rahul

बैंगलोर के खिलाफ मैच में  जरूर   केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेल सके और इसलिए उनकी टीम को     हार सामना करना पड़ा।आईपीएल  में लखनऊ सुपरजायंट्स  डेब्यू सीजन खेल रही है जिसकी कप्तानी केएल राहुल के हाथों में हैं।  हार के साथ ही लखनऊ की टीम ने अपने दो भी गंवाए हैं।

‘हमें अब गलतियां सुधारने की जरूरत है’ खुश नहीं हैं DC के खिलाफ मिली जीत के बाद भी KL Rahul

Share this story