Samachar Nama
×

IPL 2022, RCB vs LSG के मैच में खराब अंपायरिंग पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
 

bad umpiring in ipl 2022 LSG VS RCB

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 में    31 वें मैच के  तहत लखनऊ  सुपरजायंट्स और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच   आमना-सामना हुआ है। इस मुकाबले में  खराब अंपायरिंग होने के बाद  क्रिकेट फैंस    नाखुश हैं । मुकाबले में   अंपायर के एक फैसले पर क्रिकेट फैंस लगातार  सवाल उठा रहे हैं। दरअसल मैच में  अंपायर द्वारा वाइड बॉल ना देने का विवाद खड़ा हुआ है।

IPL 2022 LSG vs RCB घातक गेंदबाज के ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने कर दी रनों की बरसात, देखें VIDEO 


bad umpiring in ipl 2022 LSG VS RCB1111

फैंस का मानना है कि    खराब अंपायर की  वजह से ही   लखनऊ सुपरजायंट्स को मैच में 18 रन से हार का सामना करना पड़ा । बता दें कि   लखनऊ की पारी के 19 वें ओवर में  खराब  अंपायरिंग देखने को  मिली । इस ओवर में   जोश  हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे ।

RCB vs LSG मैदान पर आपा खो बैठा लखनऊ का ये बल्लेबाज,  बोल्ड होने पर अंपायर को दी गाली, देखें VIDEO

RCB vs LSG: ‘एक-दो दिन खराब भी जाते हैं तो कोई बात नहीं’, MOM बने Faf Du Plessis ये क्या कह गए

इस ओवर में हेजलवुड की   वाइड गेंद को अंपायर ने वाइड नहीं दिया। इससे   बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस भी नाखुश दिखे ।स्टोइनिस ने इस गेंद पर चहलकदमी की थी और वो ऑफ  स्टंप की ओर चले गए थे जिसके चलते अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया। अंपायर के गलत  फैसले के बाद      सोशल मीडिया पर फैंस भड़के हुए हैं ।   अंपायर  को  क्रिकेट फैंस  ने  सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया ।

IPL 2022  लखनऊ पर बैंगलोर की जीत के बाद, अब ऐसा है Points Table का हाल

IPL 2022 LSG vs RCB Highlights: RCB के हाथों लखनऊ को मिली हार में इन 3 कारणों से, ये खिलााडी बन गये विलेन 

फैंस ने खराब अंपायरिंग  पर मीम्स शेयर कर जमकर खिंचाई भी की ।सीजन में ये पहला मौका नहीं है इससे पहले अंपायर्स ने कई फैसलों पर सवाल उठा चुके हैं यहां तक  की एक फैसले पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शिकायत भी दर्ज की थी। बता दें कि    आईपीएल में जारी खराब अंपायरिंग के मामले में   दिग्गजों के बयान भी आते रहे हैं।अब   बीसीसीआई को ही इस पर को ही कदम उठाना होगा।

lsg vs rcb


 


 

Share this story