Samachar Nama
×

IPL 2022 LSG vs RCB घातक गेंदबाज के ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने कर दी रनों की बरसात, देखें VIDEO 

Glenn Maxwell vs Dushmantha Chameera

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  आरसीबी ने  लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ बीते दिन खेले गए मैच में  18रन से जीत दर्ज करने का  काम किया । मुकाबले में  पहले  बल्लेबाजी  करने   उतरी  आरसीबी की शुरुआत खराब  रही थी । टीम ने अपने    तीन  विकेट 44  रन पर   ही गंवा दिए थे   ग्लेन मैक्सवेल ने आउट होने से पहले    आरसीबी के गेंदबाज  दुश्मंथा चमीरा की  जमकर धुनाई की   और उनके ओवर  में खूब रन बटोरे।

RCB vs LSG मैदान पर आपा खो बैठा लखनऊ का ये बल्लेबाज,  बोल्ड होने पर अंपायर को दी गाली, देखें VIDEO
 


Glenn Maxwell vs Dushmantha Chameera

बता दें कि लखनऊ की ओर से गेंदबाजी की  शुरुआत चमीरा ने ही की थी । उन्होंने पारी के पहले ओवर में  7 रन देकर दो विकेट लिए ।  लेकिन जब पारी का वह तीसरा ओवर करने आए तो ग्लेन  मैक्सेवल ने उनकी धुनाई की।चमीरा के ओवर में   कप्तान डुप्लेसी ने   एक करारा चौका जड़ा  और दूसरी  गेंद पर   एक रन लेकर  मैक्सवेल को स्ट्राइक  दे दी । मैक्सवेल ने इसके बाद अपना जलवा दिखाते हुए  

IPL 2022  लखनऊ पर बैंगलोर की जीत के बाद, अब ऐसा है Points Table का हाल

Glenn Maxwell vs Dushmantha Chameera

आखिरी तीन गेंद पर   एक के बाद एक तीन बड़े शॉट्स लगाए।मैक्सवेल ने     चौथी और पांचवीं गेंद पर एक चौका लगाया और आखिरी गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ा । चमीरा ने इस  ओवर में कुल 19 रन लुटाए।मुकाबले में   आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने शानदार प्रदर्शन किया ।

IPL 2022 LSG vs RCB Highlights मुकाबले में फाफ डुप्लेसी के बल्ले से हुई चौकों की बरसात , देखें VIDEO

Glenn Maxwell vs Dushmantha Chameera

उन्होंने   64गेंदों में 150 की स्ट्राइक रेट से  96 रन बनाए। उन्होंने अपनी कप्तानी  पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए।वहीं मैक्सवेल ने   11  गेंदों में 23 रन बनाए । बैंगलोर की टीम  20 ओवर में 181 रन लखनऊ के खिलाफ बना पाई थी। बैंगलोर की जीत में  बल्लेबाजों के साथ -साथ गेंदबाजों को भी अहम योगदान रहा है।

IPL 2022, Maxwell इस कारण आईपीएल के शुरुआती चरण और पाकिस्तान दौरे से रहेंगे बाहर



चमीरा का ये ओवर देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

Share this story