IPL 2022 LSG vs RCB घातक गेंदबाज के ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने कर दी रनों की बरसात, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आरसीबी ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ बीते दिन खेले गए मैच में 18रन से जीत दर्ज करने का काम किया । मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही थी । टीम ने अपने तीन विकेट 44 रन पर ही गंवा दिए थे ग्लेन मैक्सवेल ने आउट होने से पहले आरसीबी के गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा की जमकर धुनाई की और उनके ओवर में खूब रन बटोरे।
RCB vs LSG मैदान पर आपा खो बैठा लखनऊ का ये बल्लेबाज, बोल्ड होने पर अंपायर को दी गाली, देखें VIDEO

बता दें कि लखनऊ की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत चमीरा ने ही की थी । उन्होंने पारी के पहले ओवर में 7 रन देकर दो विकेट लिए । लेकिन जब पारी का वह तीसरा ओवर करने आए तो ग्लेन मैक्सेवल ने उनकी धुनाई की।चमीरा के ओवर में कप्तान डुप्लेसी ने एक करारा चौका जड़ा और दूसरी गेंद पर एक रन लेकर मैक्सवेल को स्ट्राइक दे दी । मैक्सवेल ने इसके बाद अपना जलवा दिखाते हुए
IPL 2022 लखनऊ पर बैंगलोर की जीत के बाद, अब ऐसा है Points Table का हाल

आखिरी तीन गेंद पर एक के बाद एक तीन बड़े शॉट्स लगाए।मैक्सवेल ने चौथी और पांचवीं गेंद पर एक चौका लगाया और आखिरी गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ा । चमीरा ने इस ओवर में कुल 19 रन लुटाए।मुकाबले में आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने शानदार प्रदर्शन किया ।
IPL 2022 LSG vs RCB Highlights मुकाबले में फाफ डुप्लेसी के बल्ले से हुई चौकों की बरसात , देखें VIDEO

उन्होंने 64गेंदों में 150 की स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए। उन्होंने अपनी कप्तानी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए।वहीं मैक्सवेल ने 11 गेंदों में 23 रन बनाए । बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 181 रन लखनऊ के खिलाफ बना पाई थी। बैंगलोर की जीत में बल्लेबाजों के साथ -साथ गेंदबाजों को भी अहम योगदान रहा है।

@IPL Watch Glenn maxwell smashed 14 Runs in 3 balls of chameera over #TATAIPL #GlennMaxwell #RCBvsLSG #IPL2022 https://t.co/l6I0kgcp6K
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) April 19, 2022
@IPL Watch Glenn maxwell smashed 14 Runs in 3 balls of chameera over #TATAIPL #GlennMaxwell #RCBvsLSG #IPL2022 https://t.co/l6I0kgcp6K
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) April 19, 2022
चमीरा का ये ओवर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

