IPL 2022 LSG vs DC दिल्ली के लिए विस्फोटक बल्लेबाज खेलेगा, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल 2022 में 15 वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें गुरुवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आज के मैच के लिए दिल्ली की टीम में डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे की वापसी तय मानी जा रही है।
IPL 2022 बेबी एबी ने जीता सबका दिल, शानदार छक्का देख आखें खुली रह जाएंगी

डेविड वॉर्नर इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं और वह इस सीजन के लिए डेब्यू करेंगे। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव की संभावना नहीं है। ऋषभ पंत की टीम काफी मजबूत है जिसमें मैच विनर खिलाड़ी भी हैं लखनऊ की बात की जाए तो ऑलराउंडर मार्कस स्टाइनिस इस मैच में भी नहीं खेल पाएंगे । उन्होंने पाकिस्तान के दौरे पर अंतिम मैच खेला है ।
IPL 2022 पैट कमिंस ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, इस गेंदबाज के ओवर में ठोके 35 रन, देखें Video

स्टाइनिस जल्द ही टीम से जुड़ेंगे । जेसन होल्डर ने पिछले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था । माना जा रहा कि केएल राहुल की टीम बिना बदलाव के साथ उतर सकती है। मौजूदा सीजन को ध्यान में रखते हुए बात की जाए तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने तीन मैच जीते हैं, उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी।
IPL 2022 धमाकेदार जीत के साथ Points Table में टॉप पर पहुंची KKR , जानिए बाकी टीमों का हाल

इसके बाद चेन्नई और सनराइजर्स को हराया है । दिल्ली कैपिटल्स को दो मैचों में एक में जीत और एक में हार मिली है ।उसने मुंबई इंडियंस को हराया तो गुजरात टाइटंस के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि लखनऊ सुपरजायटंस अपना डेब्यू सीजन खेल रहे हैं, इसलिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसके पुराने आंकड़े नहीं हैं।दोनों टीमों केबीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजूर रहमान, कुलदीप यादव, एनरिच नोर्त्जे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय।

