IPL 2022 पैट कमिंस ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, इस गेंदबाज के ओवर में ठोके 35 रन, देखें Video
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बीते दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में बल्ले से कोहराम मचा दिया। पैट कमिंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई । मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 161 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 16 वें ओवर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही ।
IPL 2022 धमाकेदार जीत के साथ Points Table में टॉप पर पहुंची KKR , जानिए बाकी टीमों का हाल

कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया ।उन्होंने डेनियल सैम्स के ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बटोरे। पारी का 15वां ओवर समाप्त होने पर केकेआर को मैच जीतने के लिए 35 रनों की दरकार थी । ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने डेनियल सैम्स की गेंद को थमाई और उनके सामने थे पैट कमिंस।
16 वें ओवर में ही कमिंस मैच खत्म कर देंगे इसके बारे में किसी ने सोचा था ।कमिंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सैम्स के ओवर में 4 छक्के के अलावा दो चौके भी लगाए। सैम्स की पांचवीं गेंद नो बॉल थी जिस पर 2 रन बने।इस तरह कमिंस ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए 16 वें ओवर में कोलकाता को मैच जिता दिया।
IPL 2022 KKR vs MI मुंबई इंडिंयस ने केकेआर को जीत के लिए दिया 162 रनों का लक्ष्य

आईपीएल के इतिहास पर गौर किया जाए तो डेनियल सैम्स एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं, आईपीएल 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला के गेंदबाज पी परमेश्वर ने आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए 37 रन लुटा दिए थे। पिछले आईपीएल सीजन में आसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक ओवर में 37 रन दिए थे।

🔹Pat Cummins Created History - He Scored Joint Fastest Fifty in the history of IPL. He scored 50* runs from 14 balls Equals with KL Rahul.#patcummins #KKRvsMI @patcummins30 pic.twitter.com/OUgizbBGed
— Manish Ydv (@manish_ydv_18) April 6, 2022


