Samachar Nama
×

IPL 2022 KKR vs MI  Highlights  मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक, कोलकाता की धमाकेदार जीत, देखें मैच हाइलाइट्स
 

kkr vs mi-1--1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022  में 14 वें मैच के तहत  कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत हुई।   महाराष्ट्र क्रिकेट   एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने  5 विकेट से  जीत दर्ज की । कोलकाता की जीत के हीरो  पैट कमिंस रहे , जिन्होंने  टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में जलवा दिखाया। पैट कमिंस ने कोलकाता के लिए तूफानी बल्लेबाजी करके बड़ी जीत दिलाई।

IPL 2022 KKR vs MI मुंबई इंडिंयस ने केकेआर को जीत के लिए दिया 162 रनों का लक्ष्य

KKR VS MI----111.JPG

उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच भी चुना गया। मुकाबले की बात की जाए तो कोलकाता ने  टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला लिया।  टॉस हारकर  पहले खेलते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही  थी। टीम ने    कप्तान रोहित का विकेट जल्द गंवा दिया था। मुंबई के लिए  सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल वक्त में 36 गेंदों में   6 चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली ।वहीं तिलक  वर्मा ने  27 गेंदों में   3 चौके और दो छक्के की मदद पर नाबाद 38 रन बनाए।

ICC ODI Rankings पाकिस्तान के इन दो बल्लेबाजों का दिखा  जलवा, जानिए विराट-रोहित का हाल

KKR VS MI----111.JPG

मुंबई के लिए आखिर में पोलार्ड ने  5 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए   3 छक्के के  साथ 22 रन बनाए।  इन बल्लेबाजों के दम पर मुंबई की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बना सकी।कोलकाता के  लिए  पैट कमिंस न दो विकेट लिए। वहीं उमेश यादव और    वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया।

 Breaking IPL 2022, KKR vs MI Live  कोलकाता ने जीता टॉस, मुंबई करेगी पहले बल्लेबाजी

KKR VS MI----111.JPG

दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और   पैट कमिंस के  नाबाद तूफानी पारियों के दम पर 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाते हुए जीत हासिल की । पैट कमिंस ने  15 गेंदों में 4 चौके और  6 छक्के जड़कर  तूफानी अंदाज में नाबाद 56 रन बनाए।  उन्होंने   तेज अर्धशतक जड़ा।वहीं वेंकटेश अय्यर ने  41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से  नाबाद 50 रन बनाए। दूसरी ओर   मंबई के लिए  टायमल मिल्स  और मुरुन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए , वहीं डेनियल सैम्स को एक विकेट मिला।



 मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक, कोलकाता की धमाकेदार जीत, देखें मैच हाइलाइट्स
KKR VS MI----111.JPG

Share this story